उद्धव ठाकरे होंगे महाराष्ट्र के अगले सीएम : संजय राउत

मुंबई : समाचार ऑनलाइन – महाराष्ट्र में सियासी तस्वीर मिनट दर मिनट बदलती जा रही है। फडणवीस सरकार ने अजित पवार को अपने साथ लाकर मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। जबकि अजित पवार भी उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। हालांकि अब अजित पवार ने डिप्‍टी सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है। शिवसेना के मुखपत्र सामना ने भी यही दावा किया है। हालांकि, सीएम हाउस और अजित पवार के बेटे ने उनके इस्‍तीफे से इनकार किया है।

इस बीच एक और बड़ी खबर सामने आ रही है। अजित पवार के इस्तीफे के बाद शिवसेना के नेता संजय राउत ने बड़ा बयान दिया है। महाराष्ट्र में मची राजनीतिक हलचल के बीच संजय राउत ने ऐलान किया है कि आज शाम उद्धव ठाकरे को नेता के तौर पर चुन लिया जाएगा। पांच साल तक उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री रहेंगे। इसके अलावा उन्होंने कहा कि अजित पवार हमारे साथ हैं।

वहीं इधर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस आज दोपहर साढ़े तीन बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। सुप्रीम कोर्ट का आदेश आने के बाद फडणवीस पहली बार मीडिया से मुखातिब होंगे। सू्त्रों की मानें तो देवेंद्र फडणवीस इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस्तीफे का ऐलान कर सकते हैं। गौरतलब हो कि सुप्रीम कोर्ट ने देवेंद्र फडणवीस सरकार को 24 घंटे के अंदर फ्लोर टेस्ट का आदेश दिया है।