महाराष्ट्र सरकार : इतनी नक्कारा सरकार किसी भी पार्टी की नहीं बनी: शिवसेना ने भाजपा पर साधा निशाना

मुंबई, 27 नवंबर – बहुमत का सामना किये बिना ही फडणवीस सरकार मैदान छोड़कर भाग गई. इतनी नक्कारा सरकार महाराष्ट्र किसी भी राजनीतिक दल की नहीं बनी थी. इस शब्दों में शिवसेना ने भाजपा पर निशाना साधा है. महाराष्ट्र में एक मतबाला दौर समाप्त हुआ है. अब सब कुछ शुभ होगा। इस तरह का विश्वास शिवसेना ने व्यक्त किया है.

संविधान का मजाक बनाया गया 
कल आखिरी पलों में फडणवीस सरकार ने विश्वास मत का सामना किये बिना इस्तीफा दे दिया। जिसके दम पर फडणवीस ने सरकार बनाने का दावा किया था वह अजीत पवार ने पहले ही इस्तीफा दिया। शिवसेना ने कहा कि भ्रष्ट और गैरकानूनी फडणवीस सरकार महाराष्ट्  में 72 घंटों तक सरकार में बैठी रही. शपथ लेने के कुछ ही घंटों के बाद अजीत पवार के कई मामलो में उन्हें क्लीनचिट दे दी गई. इस अपराध के लिए राजभवन का इस्तेमाल किया गया. जहां संविधान की रक्षा होती है वहां की रक्षा करने वालों ने इस अपराध को सुरक्षा कवच दिया। इसलिए आज जिन्होंने संविधान दिवस मनाने ढ़ोग किया उन्हें सुप्रीम कोर्ट ने जगह दिखा दी है.  फडणवीस के बयान पर शिवसेना ने निशाना साधते हुये कहा कि उल्टा चोर कोतवाल को डांटे।