महाराष्ट्र के महाभारत में शरद पवार साबित हुए असली विजेता, 78 घंटों में ऐसे भाजपा को दी पटखनी

मुंबई, 27 नवंबर – शरद पवार ने महाराष्ट्र की राजनीति में ऐसा दांव खेला की भाजपा चारों खाने चित हो गई. बताया जा रहा था कि अजीत पवार का भाजपा को समर्थन देने के फैसले के पीछे शरद पवार का दिमाग है. इस पुरे मामले में शरद पवार ने अपने दोनों सहयोगियों के दिल में न केवल अपनी जगह बरकरार रखने में कामयाबी पाई बल्कि भाजपा और उनके रणनीतिकारों को ऐसी पटखनी दी कि वे इस जख्म को लंबे समय तक याद रखेंगे।

शरद पवार ने ऐसा दांव खेला कि शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस की सरकार बनने के रास्ते की सभी मुश्किलें दूर हो गई हैं. भाजपा की सरकार बनने के बाद अगले 78 घंटों में ऐसा क्या किया पवार ने. जानिए-
* सबसे पहले शिवसेना और कांग्रेस को विश्वास में लिया और साफ कर दिया कि अजीत पवार का भाजपा के साथ जाने का फैसला उनका निजी फैसला है. इसका एनसीपी से कोई लेनादेना नहीं है.
* एनसीपी कार्यकर्ता उलझन में थे कि अजीत पवार के साथ जाये या शरद पवार के साथ जाये। लेकिन शरद पवार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके स्थिति साफ कर दी. उद्धव ठाकरे को हमेशा साथ रखा.
* पवार ने मीडिया के सामने अपने विधायकों को पेश किया। उन्होंने मीडिया के जरिये ये संदेश दिया कि एनसीपी विधायकों को उलझाने में भाजपा शामिल थी.
* अजीत पवार के साथ गए लोगों की घर वापसी के लिए अपने दल के खास लोगों को काम पर लगाया।
* पवार ने लापता विधायकों के परिवार को अपनी चिंता में शामिल किया, जिन्होंने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.
* वापस लौटे विधायकों ने अपने साथ हुए बर्ताव की जानकारी मीडिया को दी. अजीत पवार को अहसास कराया कि वे अकेले पद गए है.
* अजीत पवार के करीबी धनंजय मुंडे-माणिकराव कोकाटे को पवार ने विश्वास में लिया। इससे भाजपा का खेल ख़राब हुआ.
* अजीत पवार को आपस लाने के लिए शरद पवार ने परिवार के लोगों को लगाया।
* शरद पवार ने लगातार एनसीपी, कांग्रेस और शिवसेना के साथ हमेशा संपर्क बनाये रखा.
* उन्होंने मीडिया के सामने भाजपा को एक्सपोज़ कर दिया कि बहुमत नहीं होने के बावजूद भाजपा ने सरकार बनाई।
* अजीत पवार तब टूट गए जब शरद पवार की पत्नी प्रतिभा पवार ने उनसे संपर्क किया। चाची ने उन्हें समझाया की परिवार सबसे बड़ा है.
* अंत में अजीत पवार का इस्तीफा करवा के शरद पवार ने तय कर दिया कि भाजपा की सरकार 78 घंटों की  सरकार थी.