Maharashtra Government : भाजपा के ऑपरेशन लोटस को भेदने वाली ये थी राष्ट्रवादी की लेडी डॉन

मुंबई, 29 नवंबर – राज्य में सत्ता संघर्ष को महाविकास आघाडी का शपथ विधि समारोह ने पूर्णकाल के लिए विराम लगा दिया है. उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. पिछले महीने भर से सत्ता की रस्सीकस्सी भाजपा और बाकी तीनों दलों के बीच चल रहा था. इस संघर्ष में राष्ट्रवादी के विधायकों के लापता प्रकरण के सामने आने से कई लोगों  को गहरा झटका लगा.

दो नेताओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई 
राष्ट्रवादी नेता अजीत पवार ने 22 नवंबर को रातोरात भाजपा के साथ हाथ मिलकर सीधे उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली थी. इस दौरान राष्ट्रवादी के 10-11 विधायक थे. इसकी वजह से अजीत पवार के कारण पार्टी के विधायकों के टूटने की चर्चा शुरू हो गई थी. इस दौरान कई विधायकों के लापता होने की खबरें सामने आई. लेकिन कुछ दिनों के बाद सारे विधायक वापस आ गए. लेकिन इन सब घटनाक्रम के बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस की राष्ट्रीय स्तर पर दो नेताओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
विधायकों को दिल्ली के गुरुग्राम के होटल ओबराय में रखा गया था 
राष्ट्रवादी के लापता विधायकों में से एक ने शरद पवार को सन्देश भेजकर बताया कि हमें दिल्ली के गुरुग्राम के होटल ओबराय में रखा गया है. इसके बाद विधायकों का सर्च ऑपरेशन शुरू हुआ. दिल्ली में राष्ट्रवादी नेता धीरज शर्मा और सोनिया दुहन ने कुछ खास लोगों से जानकारी जुटाकर होटल पहुंचे। इस दौरान करीब 150 लोग और उसमे भाजपा के जिलाध्यक्ष भूपेंद्र चौहान से सोनिया ने भारत की.
इस दौरान राष्ट्रवादी के कार्यकताओ के साथ कुछ भाजपा कार्यकर्ताओ की झड़प भी हुई. इस दौरान राष्ट्रवादी के कार्यकर्ताओ ने कहा कि हम शरद पवार के लिए कुछ भी करने को तैयार है. इसके बाद इस पुरे मामले को सावधानी से हल किया गया.