इस बयान की वजह से संजय राऊत की सुरक्षा बढ़ाई गई, जानें

मुंबई, 29 नवंबर – गुरुवार  को राज्य में बहुत सारे घटनाक्रम हुए. महाराष्ट्र में नई सरकार मिल गया है लेकिन अब एक महत्वपूर्ण खबर सामने आ रही है. राज्य के मुख्यमंत्री बनेगा तो शिवसेना का. इस तरह का बयान देने वाले संजय राऊत की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. सुरक्षा के मद्देनज़र यह निर्णय लिया गया है.

राज्य में पाकिस्तान के विरोध में दिए गए बयान के कारण शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राऊत की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. मोदी सरकार दवारा जम्मू कश्मीर से  कुछ महीने पहले धारा 370 हटाने को लेकर उन्होंने बयान दिया था
अमित शाह को हमारा समर्थन है 
इस दौरान संजय राऊत ने राज्यसभा में कहा था कि धारा 370 हटाने का मतलब एक भस्मासुर का वध करने जैसा है. एक शैतान को मारने जैसा है. पिछले 70  वर्षो से देश एक दाग को लेकर चल रही थी उस दाग को आज धोकर निकाला गया है. अमित शाह को हमारा समर्थन है.
11 जवान सुरक्षा देंगे 
इस बयान के बाद राऊत के खिलाफ पाकिस्तान में पोस्टर लगाए गए थे. इस वजह से उनकी जान को खतरे को देखते हुए संजय राऊत की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. उन्हें 11 जवान सुरक्षा देंगे।