Maharashtra | हाथ भट्टी शराब तस्कर ने पुलिस कर्मचारी को जान से मारने की कोशिश की

पुणेसमाचार : Maharashtra | अवैध हाथ भट्टी शराब की तस्करी करनेवालों ने नाकाबंदी पर तैनात पुलिस (Police) के ऊपर कार चलाकर जान से मारने की कोशिश की। यह घटना (Maharashtra) रविवार 29 अगस्त को रात के साढ़े 10 बजे के दौरान बार्शी-कुर्डुवाडी रोड (Barshi-Kurduwadi Road) पर हुई। इस मामले में चार लोगों पर एफआईआर (FIR) दर्ज किया गया है (Maharashtra) और दो को गिरफ्तार (Arrest) किया गया है।

 

राम देवीदास जाधव (Ram Devidas Jadhav) (उम्र 40), मुकुंद श्रीकुंभ जाधव (Mukund Srikumbh Jadhav) (उम्र 25), अजय शिवाजी राठोड (Ajay Shivaji Rathod) (सभी नि. बक्षीहिप्परगा तांडा, ता. उत्तर सोलापुर) व एक अज्ञात ऐसे कुल मिलाकर 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। वहीं राम जाधव (Ram Jadhav) व मुकुंद जाधव (Mukund Jadhav) को गिरफ्तार कर लिया गया है। कॉन्स्टेबल धनराज वेवाण ने शिकायत दी है।

 

सहायक पुलिस निरीक्षक शिवाजी जायपत्रे (Assistant Police Inspector Shivaji Jayapatre) ने बाक्षीहिप्परगा तांडा स्थित हाथ भट्टी शराब का ट्यूब लेकर बोलेरो जीप बार्शी (Barshi) की ओर आने की जानकारी धनराज वेवाण को दी। वेवाण के साथ पुलिस कर्मचारी ने तुरंत पानगांव (ता. बार्शी) में नाकाबंदी की। तभी बोलेरो सोलापुर (Solapur) दिशा में तेज रफ्तार से गई। रुकने का इशारा करने के बाद भी गाड़ी नहीं रुकी तो पुलिस ने उसका पीछा किया। बार्शी पोस्ट चौक तक आने के बाद इस चालक ने जीप कुर्डूवाडी रोड से लेकर कुर्डूवाडी बायपासचौक से बार्शी-लातुर बायपास की ओर निकाला।

इसलिए पीछा करनेवाले पुलिस ने कुर्डूवाडी-बार्शी मार्ग पर तालुका पुलिस थाने के अमंलदर को फोन कर रोड पर नाकाबंदी करने को कहा। पुलिस अमंलदार शेलर ने थाने में उपस्थित पुलिस उपनिरीक्षक प्रवीण जाधव, सुरेश बिरकले, शिंदे, महेश डोंगरे, अप्पा लोहार की मदद से बैरिकेड्सव थाने अमंलदार शेलार की स्वीफ्ट कार टेढ़ी कर लगाकर चालक को रोकने को कहा। लेकिन बोलेरो चालक ने रोकने के लिए खड़े शेलारकेऊपर से गाड़ी निकालकर उसे जान से मारने की कोशिश की।

 

शेलार ने बिना एक पल गंवाए साइड में कूद कर अपनी जान बचाई। हालांकि बोलेरो चालक ने स्विफ्ट कार को धक्का मारा। इसके बाद अपनी गाड़ी को साइड में कर चालक और अन्य तीन अंधेरे का फायदा उठाकर भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर दो को पकड़ लिया, अन्य दो फरार हो गए। पुलिस ने बोलेरो में से 60 हजार 500 रुपये की हाथभट्टी शराब जब्त की। सहायक पुलिस निरीक्षक शिवाजी जायपत्रे (Assistant Police Inspector Shivaji Jayapatre) जांच कर रहे हैं।

 

 

Pune | पुणे के चिंचवड़ में दिन में साहूकारी, शाम को चाइनीज गाडी लगाना और फिर रात में सेंधमारी