लोकपाल आंदोलन का राजनीतिक लाभ लेने वाली बीजेपी अन्ना को भूल गई 

मुंबई : समाचार ऑनलाइन – कांग्रेस विपक्ष नेता राधाकृष्ण विखे पाटिल ने बीजेपी द्वारा अन्ना हजारे द्वारा किए जा रहे अनशन की दखल न लेने पर कड़ी आलोचना की है। उन्होंने कहा है कि अन्ना ने यूपीए सरकार के कार्यकाल में लोकपाल के लिए जो आंदोलन किया था उसका राजनीतिक लाभ बीजेपी को हुआ लेकिन सत्ता में आते ही बीजेपी अब अन्ना को भूल गई है।

विखे पाटिल पांच दिन से अनशन कर रहे अन्ना से मिलने रविवार को रालेगण सिद्धि पहुंचे। उन्होंने अन्ना से तबियत खराब होने के कारण अनशन तोड़ने का आवाहन किया। विखेपाटिल ने कहा कि उनके इस आंदोलन को कांग्रेस का समर्थन भी रहेगा। उन्होंने बीजेपी शिवसेना के उदासीन नीति को लेकर कड़ी आलोचना की।

अन्ना से मिलने के बाद विखे पाटिल ने मीडिया से बात की। उन्होने कह कि, लोकपाल कानून का बीजेपी ने राजनीतिक फायदा उठाया लेकिन सत्ता में आने के बाद पांच सालों ने लोकपाल की नियुक्ति नहीं की। सरकार किसी भी विषय को लेकर गंभीर नहीं है। पांच साल पहले बीजेपी ने जो वादे किए थे वे सब भूल गई है। उनके हर निर्णय से जनता में अपने साथ धोखाधड़ी होने की भावना निर्माण हो रही है।

शिवसेना पर भी साधा निशाना

अन्ना हजारे के आंदोलन को समर्थन देने वाली शिवसेना पर राधाकृष्ण विखेपाटिल ने निशाना साधा। उन्होंने कहा कि शिवसेना को अन्ना की अगर परवाह है तो पार्टी को सत्ता से बाहर निकलना चाहिए नहीं लोगों का शिवसेना पर भरोसा खत्म हो जाएगा।