Maharashtra | ऑनलाइन मनी लॉन्ड्रिंग मामले में महाराष्ट्र तीसरे नंबर पर ; नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो ने दी जानकारी
नई दिल्ली, 17 सितंबर : Maharashtra | उत्तर प्रदेश और कर्नाटक के बाद महाराष्ट्र साइबर क्राइम के मामले में सबसे ऊपर है। यह जानकारी नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (National Crime Record Bureau) (एनसीआरबी ) ने दी है। इनमे से अधिकांश मामले ऑनलाइन पैसे निकालने का है। महाराष्ट्र (Maharashtra) में 2020 में 5 हज़ार 496 केस दर्ज किये गए थे । महाराष्ट्र के इस मामले में तीसरे नंबर पर होने की जानकारी एनसीआरबी (NCRB) की रिपोर्ट से मिली है। उत्तर प्रदेश में साइबर क्राइम का सबसे अधिक मामला है। पिछले वर्ष राज्य में 11 हज़ार 97 केस दर्ज किये गए थे।
2020 में साइबर क्राइम
ऑनलाइन बैंकिंग ठगी – 4047
ओटीपी दवारा ठगी – 1093
क्रेडिट/डेबिट कार्ड के जरिये ठगी – 1194
एटीएम से जुड़े अपराध – 2160
महिला, बच्चों से जुड़े अपराध – 972
Pune Crime | पुणे में रिक्शा व्यवसाय के अपराधियों को खत्म करके रहेंगे ; पुलिस कमिश्नर अमिताभ गुप्ता की चेतावनी