Maharashtra Police Transfer | राज्य के बहुप्रतीक्षित पुलिस अधिकारियों के ट्रांसफर को आख़िरकार लगा मुहूर्त; 1462 पुलिस इंस्पेक्टर, सहायक पुलिस इंस्पेक्टर, पुलिस सब इंस्पेक्टर का ट्रांसफर

पुणे (Pune News), 16 अगस्त : पिछले कई दिनों से लटके राज्य पुलिस विभाग (State Police Department) के अधिकारियों के ट्रांसफर (Maharashtra Police Transfer) की आख़िरकार मुहूर्त लग गई है।  स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राज्य के 1462 पुलिस इंस्पेक्टर (Police Inspector), सहायक पुलिस इंस्पेक्टर (Assistant Police Inspector) और पुलिस सब इंस्पेक्टर (Police Sub Inspector) का ट्रांसफर (Maharashtra Police Transfer) कर दिया गया है।

 

अपना कार्यकाल पूरा कर चुके 294 पुलिस इंस्पेक्टर का ट्रांसफर किया गया है. 123 इंस्पेक्टर के अनुरोध पर ट्रांसफर (Maharashtra Police Transfer) किया गया है।  अपनी तय अवधि पूरी कर चुके 312 सहायक पुलिस इंस्पेक्टर का ट्रांसफर भी इसमें शामिल है।  इसके साथ ही 48 सहायक पुलिस इंस्पेक्टर के अनुरोध पर उनका ट्रांसफर किया गया है।

404 पुलिस सब इंस्पेक्टर का ट्रांसफर भी इसमें शामिल है।  जबकि 281 पुलिस सब इंस्पेक्टर को उनके अनुरोध पर ट्रांसफर किया गया है। इस संबंध में महासंचालक कार्यालय (director general’s office) के अपर पुलिस महासंचालक कुलवंत कुमार सारंगल (Director General of Police Kulwant Kumar Sarangal) ने आदेश जारी किया है।  ट्रांसफर किये गए अधिकारियों को तत्काल कार्यमुक्त करने के आदेश दिए दिए गए है।  ट्रांसफर किये गए अधिकारियों को कार्यमुक्त करते हुए विकल्प/ट्रांसफर पर आने  वाले अधिकारी वर्ग का इंतजार नहीं करने के लिए कहा गया है.

ट्रांसफर (Transfer) किये गए और कार्यमुक्त होने के बाद भी समय पर ट्रांसफर की जगह पर हाज़िर नहीं होने वाले अधिकारियों पर कार्यमुक्त होने के दिन से अनुशासन हीनता की कार्यवाही के आदेश दिए गए है।

 

 

Deccan Queen Express | विस्टाडोम कोच के साथ 15 अगस्त से शुरू होनेवाली डेक्कन क्वीन स्पेशल में पहले से ही बुकिंग फुल

Mumbai News | ‘फिर से नया सवेरा अपना हिंदोस्तान देखेगा’ इस गाने के माध्यम से ऋषभ टंडन ने कोरोना योद्धाओं, सैनिकों को दी भावभीनी श्रद्धांजलि (Video)