महाराष्ट्र : फडणवीस को निमंत्रण नहीं देने पर प्रविण दरेकर ने कार्यक्रम का किया बहिष्कार, बोले- ये कहां का शिष्टाचार…  

भाजपा नेता प्रविण दरेकर ने एक कार्यक्रम का बहिष्कार इसलिए किया क्योंकि उस कार्यक्रम के निमंत्रण पत्र में देवेंद्र फडणवीस का नाम नहीं था। उन्होंने कहा कि मेरा नाम निमंत्रण पत्र में है, लेकिन देवेंद्र फडणवीस का नाम नहीं है। इसलिए मैं कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सकता, प्रवीण दरेकर ने इस तरह का एक पत्र देकर कार्यक्रम का बहिष्कार किया है। उन्होंने पत्र में यह भी लिखा कि एक विपक्षी नेता का नाम लिखा और दूसरे का नहीं ये शिष्टाचार नहीं है।

दरअसल विधान परिषद में विपक्ष के नेता प्रवीण दारेकर को कलानगर जंक्शन पर बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स की ओर समुद्री पुल से फ्लाईओवर का उद्घाटन और मलाड वेस्ट में कोविड अस्पताल का हैंडओवर समारोह का न्योता मिला है। निमंत्रण कार्ड में भी उनका नाम है।  लेकिन, विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस को इस कार्यक्रम में आमंत्रित नहीं किया गया था। उनका नाम कार्यक्रम पत्रिका में नहीं था। जिसका सभी ने विरोध किया है।

दरेकर ने अपने पत्र में कहा कि पिछले महीने भी कांदिवली के किसी भी कार्यक्रम में उनका नाम नहीं लिया गया था। मैंने मामले को प्रशासन के संज्ञान में लाया था। जब कुछ बार-बार होता है, तो इसका मतलब है कि यह होशपूर्वक किया गया है। जब देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री थे, तो उन्होंने मुंबई के विकास के लिए बहुत कुछ किया है। इसलिए, उनके योगदान को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। वे आगे कहते हैं कि जब देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री थे तो एमएमआरडीए क्षेत्र में बुनियादी ढांचे से जुड़े कई विकास कार्य शुरू किए गए थे। इसलिए मुंबई के विकास में उनके योगदान को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। वह वर्तमान में विधानसभा में विपक्ष के नेता हैं। एक नेता प्रतिपक्ष का नाम लेना और दूसरे का नहीं यह कहां का शिष्टाचार है।

दरेकर ने यह पत्र एमएमआरडीए के महानगर आयुक्त एस.व्ही. आर. श्रीनिवास को लिखा है। इसमें उन्होंने कहा है कि उनका यह कदम उचित नहीं है। दरेकर कहते हैं कि मुझे नहीं लगता कि आपने जो कार्रवाई की है वह जायज है। इसलिए मैं आपको इससे अवगत करा रहा हूं। मैं इस वजह से कल के कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाऊंगा।