Maharashtra | तुलजापुर यात्रा रद्द, भक्तों को मिलेगा दर्शन का मौका

तुलजापुर (Tuljapur News) : Maharashtra | राज्य सरकार (State Government) द्वारा मंदिर खोलने का आदेश देने की वजह से तुलजापुर (Tuljapur) स्थित तुलजाभवानी मंदिर संस्था (Tuljabhavani Temple Society) की ओर से आयोजित किए जानेवाले शारदीय नवरात्र महोत्सव (Sharadiya Navratri Festival) की पूर्व तैयारी शुरू की गई है। इस पृष्ठभूमि पर मंदिर संस्थान के प्रतिनिधि और जिला आपदा प्रबंधन से संबंधित अधिकारियों की बैठक मंगलवार को हुई। इस बैठक में तीन दिवसीय यात्रा न कर कोरोना नियमों का पालन कर भक्तों को दर्शन करने का मौका (Maharashtra) देने का फैसला किया गया।

 

जिलाधिकारी कौस्तुभ दिवेगावकर (District Magistrate Kaustubh Divegaonkar) की अध्यक्षता में यह बैठक हुई। विधायक राणा जगजीत सिंह पाटिल (MLA Rana Jagjit Singh Patil), जिला पुलिस अधीक्षक नीवा जैन (District Superintendent of Police Niva Jain), तुलजापुर के तहसीलदार तथा विश्वस्थ सदस्य सौदागर तांदले (Merchant Tandlay), तहसीलदार तथा प्रबंधक मंदित सस्थान योगिताकोल्हे, पुलिस अधिकारी काशिद आदि उपस्थित थे।

 

नवरात्र महोत्सव (Navratri Festival) में सभी पूजा विधी में पूरी तरह से पवित्रता रखी जाएगी। भक्तो के लिए दर्शन की सुविधा कोरोना नियमों का पालन करते हुए की जाएगी। कोरोना का प्रकोप रोकने के लिए तूलजापुर शहर में कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) का विशेष शिविर लगाया जाएगा।

 

प्रमुख रूप से पुजारी, सेवा करनेवाले और अन्य मंदिर से संबंधित प्रशासकीय अधिकारी, मंदिर संस्थान से संबंधित कर्मचारियो का और लोगों का वैक्सीनेशन करने पर जोर दिया जाएगा।

 

नवरात्र महोत्सव के दौरान यात्रा पर रोक रहेगी। पूजा के दौरान सभी नियमों का पालन किया जाएगा।

 

इस महोत्सव के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से मंदिर के सीसीटीवी ठीक हैं या नहीं इसकी पुष्टि की जा रही है। साथ ही नगरपालिका द्वारा लगाए गए सीसीटीवी को शुरू करने की जरूरत होगी तो उसे भी मंदिर संस्थान की ओर सए शुरू किए जाएंगे, ऐसा जिलाधिकारी ने कहा है। इस महोत्सव के दौरान समय-समय पर जारी किए गए आदेश और सूचना से संबंधित अधिकारियों द्वारा कठोरता से पालन किया जाए, अन्यथा संबंधित पर आपदा प्रबंधन कानून के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी, ऐसा दिवेगावकर ने कहा।

 

Pune | कोरोना काल में पुणे जिले के 1 हजार 920 बच्चे हुए अनाथ