Pune | पश्चिम बंगाल हिंसा मामले में पुणे से एक गिरफ्तार

पुणे (Pune News) – Pune | पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव (West Bengal Assembly Elections) में हुई हिंसा के सिलसिले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (Central Bureau of Investigation) (सीबीआई) की एक टीम ने पुणे (Pune) से एक व्यक्ति को गिरफ्तार (Arrest) किया है। सीबीआई की टीम (CBI Team) आरोपी को पश्चिम बंगाल (West Bengal) ले गई है।

 

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के नतीजे 2 मई को घोषित किए गए थे। इसके बाद जमकर मारपीट हुई। हिंसा में भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) और तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) के पदाधिकारियों ने एक दूसरे पर आरोप लगाया। कोलकाता हाई कोर्ट (Kolkata High Court) ने सीबीआई को हिंसा (Violence) की जांच का निर्देश दिया था। मामला दर्ज होने के बाद एक व्यक्ति के पुणे में बस जाने की सूचना मिलने के बाद सीबीआई की टीम पुणे (Pune) पहुंची। उन्हें एक हिंसा मामले में गिरफ्तार किया गया था।

 

गिरफ्तार व्यक्ति का नाम बोलोराम दास (Boloram Das) है। जब भाजपा कार्यकर्ता पलाश मंडल (Palash Mandal) और उनकी पत्नी शेफाली नदिया (Shefali Nadia) गांव में अपने घर में सो रहे थे, दास, कुशाई दास, पप्पू मुखर्जी 14 जून, 2021 को सुबह 6 बजे उनके घर में घुस गए और पलाश को पीट-पीट कर मार डाला, फिर सिर में गोली मार दी।  सीबीआई (CBI) की एक टीम ने अदालत (Court) से ट्रांजिट रिमांड हासिल कर आरोपी को पश्चिम बंगाल ले गया। कुछ कार्यकर्ता पुणे से पश्चिम बंगाल चुनाव में प्रचार करने गए थे। हिंसा के 35 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं। पता चला कि मामला दर्ज होने के बाद संबंधित युवक पुणे में बस गया था।

 

Pune | ‘विवादित होर्डिंग’ लगाने वाले पर भारती विद्यापीठ पुलिस थाने में दर्ज किया गया मामला