10th नॅशनल थाई बॉक्सिंग स्पर्धा में महाराष्ट्र ने जीता खिताब  

पिम्परी चिंचवड़  | समाचार ऑनलाइन 
गुजरात में शुरू 10th नेशनल थाई बॉक्सिंग स्पर्धा में महाराष्ट्र के विद्यार्थियों ने अपना जलवा बिखेरा | महाराष्ट्र के टीम में पिम्परी चिंचवड़ के कई विद्यार्थियो ने अपना योगदान देकर महाराष्ट्र को थाई बॉक्सिंग में पहले स्थान का ख़िताब प्राप्त करवाया है | थाई बॉक्सिंग इंडियन फेडरेशन द्वारा इस स्पर्धा का आयोजन गुजरात के अहमदाबाद शहर में किया गया था

[amazon_link asins=’B07G556924′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’9bd721da-a874-11e8-b963-3b1b79910442′]

अहमदाबाद में 17 से 20 अगस्त तक आयोजित 10वीं राष्ट्रीय थाई बॉक्सिंग प्रतियोगिता में महाराष्ट्र के टीम ने अपना योगदान देकर दिल्ली की टीम को पछाड़ते हुए पहले नंबर पर आने का खिताफ हासिल किया है | इस स्पर्धा में देश के 17 से ज्यादा राज्यों ने भाग लिया था | जिसमे 800 से ज्यादा थाई बॉक्सर शामिल थे।
10वीं थाई बॉक्सिंग नेशनल चैंपियनशिप में महाराष्ट्र टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए खिलाडियों ने गोल्ड सिल्व्हर और ब्राँझ मेडल जीते। शानदार उपलब्धि के साथ खिलाड़ियों का जोशीला स्वागत कर खिलाड़ियों को प्रोत्साहन दिया गया। इस टीम में पिम्परी चिंचवड़ के कुछ विद्यार्थी शमील है |  साक्षी देशपांडे , हेतल शाह , शिवराज गावड़े , क्रिष्णा गावड़े , विश्ता तेवर , सूरज मूंडे , अजित जैस्वार , प्राजल बाबनगर , चैतन्य चौधरी , सोहम कुलकर्णी इन छात्रों ने गोल्ड का खिताब अपने नाम किया है |  नीरज गुरव , सुचिता नितनावरे , पार्थ पंजाबी , क्रिष्णा गावड़े , क्रिष्णा मोरे, राजेंद्र पटीर , रोहिणी तलेकर , दमयंती महाजन, अक्षित शेट्टी , सौरभ किन्हेलकर ने सिल्व्हर मेडल अपने नाम किया है |  दर्शन गावड़े , कबीर मुल्ला , स्वराज बर्वे , दैविक लक्ष्मीपति , ज्ञानदा तौर , प्रेम चिंचवडे , ओमकार शिंदे , नीरव चव्हाण , विराज पवार , दीपक राम , प्रेम कांबले इन्होने ब्राँझ मैडल अपने नाम किया है |