राम मंदिर बनवाएं, लेकिन पहले गणेशोत्सव पर ध्यान दें

मुंबई/समाचार ऑनलाइन

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने गणेशोत्सव को लेकर शिवसेना पर निशाना साधा है। मनसे ने शिवसेना भवन के बाहर एक पोस्टर लगाया है। जिसमें लिखा है ‘आयोध्या जाकर श्रीराम मंदिर ज़रूर बनाएं, लेकिन इससे पहले मुंबई में सार्वजनिक गणेश मंडप बनवाएं।’

दरअसल, गणेशोत्सव के दौरान सड़कों पर लगने वाले पंडालों को लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट ने सख्त रुख अपनाया है। हाईकोर्ट ने ऐसे पंडाल लगाने पर रोक लगा दी है। जहाँ गणेश मंडल इस फैसले से नाराज़ हैं, वहीं अब इस पर राजनीति भी शुरू हो गई है। मनसे इसे शिवसेना पर निशाना साधने के मौके के रूप में ले रही है। मनसे का आरोप है कि शिवसेना नगर नियम में सत्ता में रहते हुए भी इस मामले पर मौन है।

गौरतलब है कि शिवसेनाध्यक्ष उद्धव ठाकरे के इस महीने अयोध्या जाने की चर्चा जोरों पर है। मनसे नेता संदीप देशपांडे का कहना है कि ठाकरे अयोध्या जाना चाहते हैं, तो जाएं, लेकिन पहले हमें गणेशोत्सव के लिए आवश्यक अनुमतियां दें।