सालों से घर नहीं गए मलिंगा; तंगहाली में माँ-बाप बिता रहे हैं जिन्दगी के आखरी दिन

समाचार ऑनलाइन – श्रीलंका के धुरन्दर क्रिकेट खिलाड़ी लसित मलिंगा को कौन क्रिकेट फैन नहीं जानता. अपनी फ़ास्ट बोलिंग से वे अच्छे-अच्छे बैट्समेन के छक्के छुड़ाने का दम रखते हैं. आज उनके पास धन-दौलत शोहरत सब कुछ है, लेकिन उनके माँ-बाप इन सब से अछूते हैं. हाल ही में उनसे जुड़ी बड़ी चौंकाने वाली बात सामने आई है कि वे पिछले 10 सालों से अपने घर नहीं गए हैं और माँ-बाप तंगहाली की जिन्दगी बसर करने को मजबूर है. इस खुलासे के बाद से लोग मलिंगा के इस रवैये को लेकर तरह-तरह की बाते भी कर रहे हैं.

माँ-बाप सिलाई करने को मजबूर

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक श्रीलंका के गाले के रथगामा गाँव में मलिंगा का एक मंजिला घर है, वो भी बेहद जर्जर हालत में. मलिंगा के नाम का यहाँ नामोनिशान नहीं है. यहाँ पर उनके माता-पिता तंगहाली में जीवन-बसर कर रहे हैं. इतना ही नहीं उनके माँ-बाप सिलाई करने को मजबूर है. उनकी माँ पॉलिस्टर के कपड़े सिलने का काम करतीं हैं. घर में ना कोई सजावट है ना खूब सारी मलिंगा की फोटोज.

बेटा बिजी रहता है शायद इसलिए नही आ पाता !

इन सब के बावजूद माँ अपने बेटे के घर न आने को उसकी मजबूरी बता कर अपना कलेजा ठंडा कर लेती है. मलिंगा की माँ स्वर्णा बताती है कि “मैंने 4 महीने से मलिंगा को नहीं देखा है, लेकिन अब हम इस सब के आदी हों गए हाँ. मलिंगा 10 सालों से घर नहीं आए हैं, शायद इसलिए कि वे बहुत बिजी रहते हैं या फिर उन्हें कोलंबो पसंद आ गया है. आखरी में वे भारी मन से कहती है कि “हमारा बेटा खुश रहे, हम भी खुश रहेंगे.”

बता दे कि श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसित मलिंगा शुक्रवार 26 जुलाई को बांग्लादेश के खिलाफ अपने करियर का आखिरी वनडे खेलेंगे. क्योंकि इसके बाद उन्होंने क्रिकेट से सन्यास लेने की घोषणा कर दी है.