चोरी और सीनाजोरी: ट्रैफिक नियम तोड़ने से रोकने पर महिला पुलिसकर्मी से अभद्रता

पुणे/समाचार ऑनलाइन

पुणे के मुंढवा में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले को टोकना महिला पुलिसकर्मी को खासा भारी पड़ा। आरोपी ने सरेआम पुलिसकर्मी से गाली गलौज, मारपीट की और अपने पिता के नाम का रौब भी जमाया। आरोपी बाइक सवार रवि अशोक सरतापे (32, कोंढवा खुर्द) के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। हडपसर ट्रैफिक विभाग में कार्यरत पुलिस नाइक सीमा अमर शेंडकर ने उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। यह घटना सोमवार सुबह 11 से 11.13 बजे के बीच महात्मा फुले चौक पर घटी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, महिला पुलिस कर्मचारी महात्मा फुले चौक पर ड्यूटी पर तैनात थी, इसी दौरान आरोपी शख्स केशवनगर से रांग साइड से मुंढवा जाने के लिए सिग्नल के पास आकर रुका। पुलिसकर्मी सीमा ने उससे कहा कि मुंढवा साइड का ट्रैफिक शुरू होने वाला है, इसलिए अपनी बाइक किनारे कर ले। यह सुनते ही रवि काफी गुस्से में आ गया और अपने पिता के नाम का रौब झाड़ने लगा। वहां मौजूद बाकी पुलिसकर्मियों ने बीच बचाव करते हुए आरोपी से तमीज से बात करने के लिए कहा, तो उसने महिला पुलिसकर्मी से गाली गलौज शुरू कर दी और उसका हाथ पकड़कर मारपीट करने का भी प्रयास किया।