iPhone XS  खरीदने के लिए कर दी सारी हदें पार 

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – 1 लाख रुपये से ज्यादा की कीमत वाले Apple ने हाल ही में अपने सबसे महंगे iPhone XS और XS Max लॉन्च किए थे। इस आईफोन को बेचकर भला कौन सा दुकानदार खुश नहीं होगा, लेकिन हाल ही में इसे खरीदने एक ग्राहक पहुंचा, जिसे आईफोन बेचने में दुकानदार की हालत खराब हो गई है।
आमतौर पर आप स्मार्टफोन खरीदने के लिए क्रेडिट/डेबिट कार्ड या कैश में नोट का इस्तेमाल करते होंगे। लेकिन रूस में आईफोन का एक दीवाना अपने नए iPhone XS को खरीदने के लिए सिक्कों से भरा बाथटब लेकर पहुंचा। फोनएरिना की रिपोर्ट के मुताबिक, इस बाथटब में 1,00,000 रूसी रूबल (करीब 1,07,200 रुपये) थे, जिसे वह Apple iPhone XS (256GB) खरीदने के लिए ले गया था।
इस तस्वीर को देखकर आपके मन में जरूर यह सवाल आ रहा होगा कि भला एक आईफोन के लिए इतने लोग इंतजार क्यों रहे हैं, तो बता दें सिक्कों से भरे इस टब का भार इतना ज्यादा था कि इसे उठाने के लिए कई लोगों की जरूरत पड़ गई। ये वही लोग हैं जो इस भारी बाथटब को दुकान के अंदर लेकर गए।
दिलचस्प बात यह है कि सिक्कों से भरा बाथटब देखकर भी किसी ने उस शख्स को वापस नहीं लौटाया, बल्कि दुकान का क्लर्क सिक्के गिनने बैठ गया। अब जहां एक तरफ ज्यादातर लोग इतने महंगे फोन की खरीदारी ईएमआई के जरिए करते हैं, वहीं इस शख्स ने एक अलग ही कारनामा कर दिखाया। वैसे तो स्टेटस सिंबल बने चुके आईफोन की दीवानगी भारत में भी कम नहीं है, लेकिन आईफोन के लिए रूस के इस युवक का प्रैंक कहिए या जुनून कुछ अलग ही है।