आंबेगाव पठार में पुरानी रंजिश के चलते शख्स की हत्या

पुणे: समाचार ऑनलाइन – पुणे के आंबेगाव पठार इलाके में पुरानी रंजिश के चलते एक शख्स की बेहरमी से हत्या कर दी गई। हमलावरों ने विनायक मारुति पवार (23, कात्रज) पर चाकू, कोयता और पत्थर से वारकर उन्हें मौत के घाट उतार दिया। इस वारदात को 6 दिसंबर की रात 10.15 बजे के आसपास नक्षत्र बिल्डिंग के सामने अंजाम दिया गया।

इस संबंध में गणेश मारुति शिर्के (27) की शिकायत पर गणेश गायकवाड, विशाल कांबले, प्रकाश रेणुसे, बाला शेडकर और गौरव उर्फ गोग्या भामरे के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। शिकायतकर्ता के अनुसार, गणेश गायकवाड का संदीप गेजगे का एक महीने पहले झगड़ा हुआ था। विवाद सुलझाने के लिए गणेश ने मृतक विनायक और संदीप को नक्षत्र बिल्डिंग के पास बुलाया। जब दोनों वहां पहुंचे तो पांचों आरोपियों ने बेरहमी से विनायक की हत्या कर दी। हालांकि, इस हत्या का संबंध दो साल पहले के एक फसाद से है। दरअसल, दो साल पहले शंकर महाराज वसाहत में विशाल कांबले और प्रकाश रेनुसे के ममेरे भाई विनायक पवार के बीच झगड़ा हुआ था, जिसका बदला आरोपियों ने अब निकाला।