सभी महिलाएं सावधान! मालकिन को बेहोश कर लाखों ले भागी नौकरानी

पुणे: समाचार ऑनलाइन – घर में किसी को काम पर रखने से पहले जांच-पड़ताल बेहद ज़रूरी है, अन्यथा इसका खामियाजा भुगतान पड़ता है। कैंप निवासी एक महिला को भी अपनी लापरवाही के चलते लाखों का नुकसान झेलना पड़ा। नौकरानी बुजुर्ग महिला को बेहोश करके 9 लाख 50 हजार रुपए लेकर फरार हो गई। इस संबंध में आबान भादा (35, सिनेगांग स्ट्रीट कैम्प) ने अपनी नौकरानी के खिलाफ बंडगार्डन पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवायी है।

आबान भादा येरवडा स्थित एक सॉफ्टवेयर कंपनी में बतौर ऑपरेशन एनालिस्ट काम करती हैं। वो अपनी मां के साथ कैम्प में रहती हैं। कुछ दिनों पहले उन्होंने घर के कामकाज के लिए एक महिला को रखा था, ये महिला चार साल पहले भी उनके यहां काम करती थी। इसलिए आबान ने बिना किसी जांच पड़ताल के उसे काम पर रख लिया। 3 दिसंबर को आरोपी नौकरानी के आने के बाद आबान ऑफिस के लिए निकल गईं। दोपहर दो बजे के आसपास उन्होंने फ़ोन पर अपनी मां से बात भी की, लेकिन शाम को जब उन्होंने फ़ोन लगाया तो मां ने फ़ोन नहीं उठाया। इसके बाद आबान सीधे घर पहुंची, तो देखा कि मां बेहोश हैं और अलमारी से नकदी-गहने गायब हैं।

इसके बाद उन्होंने बंडगार्डन पुलिस स्टेशन में आरोपी महिला के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस के मुताबिक, नौकरानी ने आबान की मां को धोखे से बेहोशी की दवा खिलाई और इसके बाद वारदात को अंजाम दिया।