गर्मी की छुट्टी पर मनजीत सिंह विरदी फाउंडेशन की तरफ से मतिमंद, दृष्टिहीन, दिव्यांग, कैंसर, HIV ग्रस्त, अनाथ 500 बच्चों ने ‘किसी का भाई किसी की जान’ फिल्म का आनंद उठाया

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Manjeet Singh Virdi Foundation | गर्मी की छुट्टी पर मनजीत सिंह विरदी फाउंडेशन की तरफ से मतिमंद, दृष्टिहीन, दिव्यांगों, कैंसर, एचआईवी ग्रस्त, अनाथ 500 बच्चों ने भाईजान फिल्म का आनंद उठाया. बंडगार्डन रोड के आईनेक्स मल्टीप्लेक्स में अभिनेता सलमान खान अभिनीत किसी का भाई किसी की जान फिल्म दिखाने की व्यवस्था की गई थी. यह फिल्म एक बड़े स्क्रीन पर दिखाई गई. (Manjeet Singh Virdi Foundation)

 

इस दौरान आईनेक्स के सिद्धार्थ मनोहर व अंकुर कटियाल ने मनजीत सिंह विरदी को स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया. इस दौरान बच्चों को पॉपकॉर्न, वेफर्स, सैंडविच, चॉकलेट्स, पानी का बोतल और गुलाब फूल देकर मनजीत सिंह विरदी ने स्वागत किया.

 

 

अभिनेता सलमान खान का अभिनय बच्चों को पसंद आता है. इस वजह से मनजीत सिंह विरदी फाउंडेशन की तरफ से इन बच्चों के लिए फिल्म के खास शो का आयोजन किया गया था. पिछले 24 वर्षों से मनजीत सिंह विरदी फाउंडेशन स्पेशल बच्चों के लिए फिल्म दिखाने की व्यवस्था करती रही है.

 

श्रीमंत दगडूशेठ हलवाई सार्वजनिक ट्रस्ट संचालित जय गणेश पालकत्व योजना,
अयोध्या चैरिटेबल ट्रस्ट, सेंट मार्गारेट, सावली, संतुलन निवासी पाषाण,
झेप रेमेडियल लर्निंग सेंटर, अद्वैत परिवार, EPS इमॅन्युएल पब्लिक स्कूल,
रिदम डांस एकेडमी, अंजुमन गर्ल्स, जॉय किड्स संस्था के बच्चे शामिल हुए और फिल्म का आनंद उठाया.

 

इस मौके पर जोन 1 के उपायुक्त संदीप सिंह गिल, बुधानी वेफर्स के मालक अरविंद बुधानी,
गुरुद्वारा अध्यक्ष भोला सिंह अरोड़ा, जिला परिषद सदस्य अंकिता पाटिल, पंजाबी कल्चर एसोसिएशन के सभी सदस्य,
सामाजिक कार्यकर्ता मोहसीन शेख, भारतीय जनता पार्टी युवती आघाडी की महासचिव समृद्धि मोहोल,
प्रकाश शेलके, यशवंत नडगम उपस्थित थे.

 

Web Title :- Manjeet Singh Virdi Foundation | On the occasion of summer vacation, 500 mentally retarded, blind, disabled, cancer, HIV affected, orphaned children enjoyed the movie ‘Kisika Bhai Kisiki Jaan’ on behalf of Manjit Singh Virdi Foundation

 

इसे भी पढ़ें

 

रिटायर्ड पुलिसकर्मी की गाड़ी को डंपर ने मारी टक्कर, घसीटते हुए ले जाने से पति-पत्नी की मौके पर ही मौत ; वाघोली की घटना

पुणे क्राइम न्यूज : खड़क पुलिस स्टेशन – एक थाली पर एक थाली फ्री ऑफर से महिला को लगाया २ लाख का चूना

राज्य के 11 वरिष्ठ IPS पुलिस अधिकारियों को प्रमोशन देकर ट्रांसफर; IPS सुरेश मेकला, राजकुमार वटकर, कृष्ण प्रकाश, निखिल गुप्ता, रवींद्र सिंघल, सुखविंदर सिंह शामिल