पुणे क्राइम न्यूज : विमाननगर पुलिस स्टेशन – व्यापारी की बेरहमी से पिटाई कर रंगदारी मांगने वाले दो गिरफ्तार

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Pune Crime News | विमाननगर परिसर के व्यापारी की बेरहमी से पिटाई कर लोहे के हथियार का डर दिखाकर रंगदारी मांगने वाले दो लोगों को विमाननगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. (Pune Crime News)

 

इस मामले में पुलिस ने रोहित नागेश कोली (22, नि. संजय पार्क, गली नं. 3, न्यु एयरपोर्ट रोड, लोहगांव ) और सोमनाथ दीपक गायकवाड (21, नि. संजय पार्क, विमाननगर, पुणे) को गिरफ्तार किया है. इस मामले में मिली जानकारी के अनुसार विमाननगर परिसर में काकाचा चहा के दुकानदार विकास श्रीचंद्रपाल सिंह (35, नि. गंगापुरम सोसायटी, विमानगर) 18 अप्रैल 2023 की सुबह 10 बजे उसकी दुकान पर आए थे. इस दौरान एक आरोपी ने दुकान के अंदर आकर लोहे के हथियार का डर दिखाकर रंगदारी मांगी और उनकी बेरहमी से पिटाई कर फरार हो गए.

 

इस मामले में विमाननगर पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया था. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी. पुलिस कांस्टेबल दादासाहेब बर्डे, नाना कर्चे और योगेश थोपटे को इस मामले के आरोपियों के म्हाडा कॉलोनी के पास खाली मैदान में होने की जानकारी मिली. प्राप्त जानकारी की पुष्टि कराई.

 

पुलिस उपनिरीक्षक रवींद्र ढावरे ने यह जानकारी वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विलास सोंडे को दी.
इसके बाद पुलिस टीम ने जाल बिछाकर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
उनसे सख्ती से पूछताछ करने पर उन्होंने अपना गुनाह कबूल कर लिया.
मामले की जांच पुलिस उपनिरीक्षक वाकडे कर रहे है.

 

यह कार्रवाई अपर पुलिस आयुक्त रंजन कुमार शर्मा, पुलिस उपायुक्त शशिकांत बोराटे,
सहायक पुलिस आयुक्त किशोर जाधव के आदेश पर वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विलास सोंडे,
पुलिस निरीक्षक (क्राइम) संगीता माली के मार्गदर्शन में पुलिस उपनिरीक्षक रवींद्र ढावरे,
पुलिस कांस्टेबल अविनाश शेवाले, सचिन कदम, सचिन जाधव, गिरीष नाणेकर, अंकुश जोगदंडे,
नाना कर्चे, योगेश थोपटे, दादासाहेब बर्डे और ज्ञानेश्वर आवारी की टीम ने की.

 

Web Title :- Pune Crime News | Pune Crime News : Vimannagar Police Station – Two arrested for brutally beating a businessman and demanding ransom

 

इसे भी पढ़ें

 

रिटायर्ड पुलिसकर्मी की गाड़ी को डंपर ने मारी टक्कर, घसीटते हुए ले जाने से पति-पत्नी की मौके पर ही मौत ; वाघोली की घटना

पुणे क्राइम न्यूज : खड़क पुलिस स्टेशन – एक थाली पर एक थाली फ्री ऑफर से महिला को लगाया २ लाख का चूना

राज्य के 11 वरिष्ठ IPS पुलिस अधिकारियों को प्रमोशन देकर ट्रांसफर; IPS सुरेश मेकला, राजकुमार वटकर, कृष्ण प्रकाश, निखिल गुप्ता, रवींद्र सिंघल, सुखविंदर सिंह शामिल