सौवे ‘मन की बात’ कार्यक्रम का प्रसारण पुणे शहर में 1000 जगहों पर होगा – जगदीश मुलीक

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Mann Ki Baat’s 100th Episode Promotion In Pune | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर महीने के आखिरी रविवार को देशवासियों को मन की बात कार्यक्रम के जरिए संबोधित करते है. देश के नागरिक बड़े उत्साह से इसे सुनते है. देश के नागरिक बड़े उत्साह से यह कार्यक्रम सुनते है. देश में घटी कई घटनाओं और विभिन्न नागरिकों अथवा विभिन्न समूहों द्वारा किए गए विशेष कार्य इस कार्यक्रम के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशवासियों तक पहुंचाते है. इस कार्यक्रम की प्रशंसा पूरी दुनिया में हो रही है. आने वाले रविवार 30 अप्रैल की सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री के इस अनूठे व देश और विश्व में प्रसिद्ध कार्यक्रम का सौवां भाग प्रसारित होगा. पुणे शहर में इस सौवे मन की बात कार्यक्रम का प्रसारण 1000 जगहों पर आयोजित करना भाजपा ने तय किया है. यह जानकारी शहराध्यक्ष जगदीश मुलीक ने दी है. (Mann Ki Baat’s 100th Episode Promotion In Pune)

 

पुणे शहर के प्रत्येक बूथ पर कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जाएगा. साथ ही विभिन्न सोसायटियों, गणेश मंडलों व कई संस्थाओं के जरिए यह मन की बात कार्यक्रम प्रसारित की जाएगी. पुणे शहर के सभी नागरिक इस सौवे मन की बात कार्यक्रम के प्रसारण में शामिल हो. यह अपील पुणे शहर भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जगदीश मुलीक ने की है.

 

Web Title :- Mann ki Baat’s 100th Episode Promotion In Pune | Broadcasting of 100th ‘Mann Ki Baat’ program at 1000 locations in Pune city – Jagdish Mulik

 

इसे भी पढ़ें