पुणे पुलिस क्राइम ब्रांच न्यूज : पुणे पुलिस क्राइम ब्रांच द्वारा 55 लाख का 162 बाइक जब्त, 17 लोग गिरफ्तार

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Pune Police Crime Branch News | पुणे शहर पुलिस के क्राइम ब्रांच ने करीब 54 लाख 67 हजार रुपए कीमत का 162 बाइक जब्त किया है. इनमें से सर्वाधिक बाइक यूनिट 6 ने जब्त किया है. यह जानकारी क्राइम ब्रांच के अपर पुलिस कमिश्नर रामनाथ पोकले, क्राइम ब्रांच के पुलिस उपायुक्त अमोल झेंडे, सहायक पुलिस आयुक्त सुनील पवार, सहायक पुलिस आयुक्त नारायण शिरगांवकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी है. इस दौरान यूनिट-6 के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक रजनिश निर्मल और अन्य अधिकारी उपस्थित थे. (Pune Police Crime Branch News)

 

पुलिस आयुक्त रितेश कुमार और सह पुलिस आयुक्त संदीप कर्णिक ने क्राइम ब्रांच ने वाहन चोरी के मामले में रोक लगाने व अपराध का खुलासा करने के लिए विशेष मुहिम चलाने के निर्देश दिए थे. इसके अनुसार क्राइम ब्रांच यूनिट-6, यूनिट-5, यूनिट-4, यूनिट-2 और डाका विरोधी व वाहन चोरी दस्ता-2 ने विशेष मुहिम की शुरूआत की थी.

 

क्राइम ब्रांच के यूनिट 6 के पुलिस उपनिरीक्षक सुरेश जायभाय, पुलिस कांस्टेबल नितिन मुंडे और पुलिस कांस्टेबल सचिन पवार और उनके अन्य सहकर्मी पिछले एक महीने से लातूर, धाराशिव और बीड परिसर में वेश बदलकर गोपनीय रुप से जांच कर रहे थे. इसी दौरान यूनिट-6 की टीम को कुछ लोगों के धाराशिव जिले के गोविंदपुर (ता. कलंब) में चोरी की मोटरसाइकिल बेचने के लिए आने की जानकारी मिली. पुलिस टीम ने सचिन प्रदीप कदम (32, नि. देवधानोरा, ता. कलंब, जि. धाराशिव), अजय रमेशराव शेंडे (32, नि. मु.पो. सहजपुर म्हस्कोबा चौक, ता. दौंड, पुणे), परमेश्वर भैरवनाथ मिसाल (28, नि. गोविंदपुर, ता. कलंब, जि. धाराशिव) और युवराज सुदर्शन मुंढे (23, नि. गोविंदपुर) को गिरफ्तार किया है. उनसे सख्ती से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि वे अजय शेंडे व शिवाजी गरड को चोरी की मोटरसाइकिल बेचने के लिए देते थे. ग्रामीण भाग के आर्थिक दृष्टि से सस्ती व इस्तेमाल के लिए उपयुक्त ऐसे बाइक लोग खरीदते थे. पुलिस ने विस्तृत पूछताछ कर उनके पास से कुल 100 मोटरसाइकिल जब्त किए. आरोपी अजय शेंडे के खिलाफ 15 मामले पहले से दर्ज है. यह कार्रवाई अपर पुलिस आयुक्त रामनाथ पोकले, क्राइम ब्रांच के पुलिस उपायुक्त अमोल झेंडे, सहायक आयुक्त सुनील पवार, सहायक पुलिस आयुक्त नारयण शिरगांवकर के मार्गदर्शन में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक रजनिश निर्मल, पुलिस उपनिरीक्षक सुरेश जायभाय, पुलिस उपनिरीक्षक भैरवनाथ शेलके, पुलिस कांस्टेबल मच्छिंद्र वालके, विठ्ठल खेडकर, नितिन मुंडे, सचिन पवार, कानिफनाथ कारकिले, बालासाहेब सकटे, रमेश मेमाणे, प्रतीक लाहीगुडे, प्रमोद मोहिते, ऋषिकेश व्यवहारे, ऋषिकेश टिलेकर, ऋषिकेश ताकवणे, नितिन धाडगे, ज्योति काले, अश्फाक मुलानी और सुहास तांबेकर की टीम ने की.

 

यूनिट-5 की टीम ने आरोपी संकेत नामदेव भिसे (23, नि. विनम्र सोसायटी, शेवालवाडी, पुणे), आदित्य बालू मुलेकर (20, नि. मालवाडी, हडपसर) और वैभव नागनाथ बिनवडे (20, नि. गली नं. 16, सय्यदनगर, हडपसर) को गिरफ्तार किया है. उनके पास से 5 लाख 40 हजार रूपए कीमत की 14 बाइक जब्त की गई है. आरोपी वैभव बिनवडे शातिर अपराधी है. उसके खिलाफ 8 मामले दर्ज है. वरिष्ठों के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक उल्हास कदम, सहायक पुलिस निरीक्षक कृष्णा बाबर, पुलिस कांस्टेबल रमेश साबले, प्रताप गायकवाड, दया शेगर, विनोद शिवले, शशिकांत नाले, अकबर शेख और अमित कांबले की टीम ने की है.

 

यूनिट-4 के पुलिस टीम ने राहुल राजेंद्र पवार (21, नि. आव्हालवाडी रोड, वाघोली, पुणे. मूल नि. भिल्लारवाडी, जिंती, ता.जि. सोलापुर), गौरव उर्फ पिन्टया मच्छिंद्र कुसाले (38, नि. सर्वे नंबर 10, वडारबस्ती, येरवडा, पुणे), संतोष अशोक कुमार सक्सेना उर्फ समीर शेख (29, नि. सर्वे नंबर 8/1, कंजारभाट बस्ती, येरवडा, पुणे) और प्रशांत उर्फ पप्पू सुबराव ठोसर (36, नि. आंबेडकर कॉलोनी, औंध, पुणे) को गिरफ्तार किया है. उनके पास से 5 लाख 55 हजार रूपए कीमत की 9 बाइक जब्त की गई है. वरिष्ठों के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक गणेश माने, सहायक पुलिस निरीक्षक विकास जाधव, पुलिस उपनिरीक्षक जयदीप पाटिल, पुलिस कांस्टेबल महेंद्र पवार, हरीष मोरे, प्रवीण भालचिम, संजय आढारी, नागेश कुंवर, विनोद महाजन, स्वप्नील कांबले, वैभव रणपिसे और मनोज सांगले की टीम ने की है.

 

डाका विरोधी व वाहन चोरी दस्ता- 2 ने आरोपी किशोर उत्तम शिंदे (30, नि. वेताल बस्ती, भापकरमला, मांजुरी बु., पुणे), शाहिद कलिम शेख (19, रा. लेन नं. 1, दिगंबर नगर, वडगांव शेरी, पुणे), अमन नाना कनघरे (19, नि. आंबेडकर कॉलोनी, सुंदराबाई स्कूल के पास, चंदननगर, पुणे), नागनाथ आश्रुबा मेढे (29, नि. साईनाथनगर, वडगांवशेरी, पुणे) और ओंकार प्रफुल्ल टाटीया (22, नि. जैन मंदिर कात्रज, पुणे) को गिरफ्तार कर एक नाबालिग लड़के को कब्जे में लिया है. पुलिस ने उनसे 5 लाख 67 हजार रूपए कीमत का करीब 21 बाइक जब्त किया है. वरिष्ठों के मार्गदर्शन पुलिस निरीक्षक सुनील पंधरकर, सहायक पुलिस निरीक्षक विवेक पाडवी, पुलिस उपनिरीक्षक गुंगा जगताप, पुलिस कांस्टेबल राजेश अंभगे, अशोक आटोले, विनायक रामाणे, दत्तात्रय खरपुडे, शिवाजी जाधव, गणेश लोखंडे, सुदेश सपकाल, अमोल सरतापे, संदीप येले, राहुल इंगले, विक्रांत सासवडकर और विनायक येवले की टीम ने कार्रवाई की है.

 

यूनिट- 2 की पुलिस ने आरोपी भगवान राजाराम मुंडे (32, नि. परभणी) को गिरफ्तार कर उससे 6 बाइक जब्त किया है. पुलिस ने अन्य 13 वाहन भी जब्त किए है. यूनिट-2 की पुलिस ने कुल 4 लाख 65 हजार रूपए कीमत के कुल 19 बाइक जब्त किया है. वरिष्ठों के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक क्रांति कुमार पाटिल, सहायक पुलिस निरीक्षक विशाल मोहिते, पुलिस कांस्टेबल मोहसिन शेख, उत्तम तारू, विनोद चव्हाण, विजय पवार, प्रमोद कोकणे, कादिर शेख, पुष्पेंद्र चव्हाण और समीर पटेल की टीम ने यह कारवाई की है.

 

पुणे शहर पुलिस के क्राइम ब्रांच ने पुणे शहर के 122, पुणे ग्रामीण के 10, पिंपरी चिंचवड के 6, सोलापुर ग्रामीण के 5, सोलापुर शहर के 2, धाराशिव के 3, वाशिम के 5, अहमदनगर के 5, बीड के 3 और जालना जिले के 1 सहित कुल 162 मामले का खुलासा करते हुए 162 बाइक जब्त की है. इनमें 68 हीरो होंडा स्प्लेंडर, 20 हीरो होंडा डिलक्स, 12 हीरो पैशन, 14 होंडा एक्टिवा, 10 बजाज पल्सर, 5 होंडा सीबी शाईन, 5 टीवीएस जुपिटर, 3 रॉयल इन्फील्ड बुलेट, 3 बजाज डिस्कवर, 2 यामाहा मोटरसाइकिल, 3 सुजुकी मोपेड, 3 डियो मोपेड, 3 हीरो मेट्रो, 2 होंडा सीबीजेड, 2 होंडा ड्रीम नियो और होंडा हॉर्नेट, होंडा ग्लैमर, होंडा करिश्मा, होंडा ग्राजिया, एवेटर ड्रम मोपेड, सीडी डॉन व स्कूटी पेप प्रत्येक 1 शामिल है.

 

वर्ष 2008 के बाद क्राइम ब्रांच की सबसे बड़ी कार्रवाई

पुणे शहर पुलिस के क्राइम ब्रांच ने वर्ष 2008 में इसी तरह की जबर्दस्त कार्रवाई करते हुए 110 बाइक जब्त किया था. तत्कालीन पुलिस निरीक्षक और मौजूदा सहायक पुलिस आयुक्त सुनील पवार और उनकी टीम ने वर्ष 2008 में कार्रवाई की थी. इसके बाद पहली बार इतनी बड़ी संख्या में क्राइम ब्रांच ने धडक कार्रवाई करते हुए करीब 162 बाइक जब्त किए है. इनमें क्राइम ब्रांच यूनिट-6 ने 100, यूनिट-5 ने 14, यूनिट-4 ने 9, डाका विरोधी व वाहन चोरी दस्ता -2 ने 21 और यूनिट-2 ने 19 बाइक शामिल है.

 

Web Title :- Pune Police Crime Branch News | Crime Branch of Pune Police seized 162 bikes worth 55 lakhs, 17 people were arrested

 

इसे भी पढ़ें