मराठा आरक्षण की घोषणा जल्द, सीएम बोले – जश्न की तैयारी कीजिये

मुंबई | समाचार ऑनलाइन  – महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस जल्द ही मराठा आरक्षण की घोषणा कर सकते हैं। इसके संकेत उन्होंने खुद दिए हैं। सीएम ने कहा है कि आप जश्न की तैयारी कीजिये। जानकारी के अनुसार, 1 दिसंबर को इसकी औपचारिक घोषणा हो सकती है।

आज महाराष्ट्र पिछड़ा वर्ग आयोग ने मराठा समुदाय को 16 फीसदी आरक्षण देने की सिफारिश की है। आयोग ने इस संबंध में अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप दी है। आयोग का कहना है कि महाराष्ट्र में 30 फीसदी आबादी मराठा समुदाय की है, इसलिए उन्हें सरकारी नौकरी में आरक्षण दिए जाने की जरूरत है।

इस पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि हमें मराठा आरक्षण पर बैकवर्ड कमीशन की रिपोर्ट मिल गई है। मैं आप सबसे निवेदन करता हूं कि आप 1 दिसंबर को जश्न की तैयारी कीजिये। फडणवीस के इस बयान पर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।

माना जा रहा कि मराठाओं को आरक्षण देने के दौरान ओबीसी कोटे में कोई परिवर्तन किया जाएगा, लेकिन असलीयत तो 1 दिसंबर की ही सामने आएगी। यदि मराठा समुदाय को 16 फीसदी आरक्षण दिया जाता है, तो सभी श्रेणियों को मिलाकर महाराष्ट्र में कुल 68 फीसदी आरक्षण हो जाएगा। जबकि राज्य में पहले से ही अलग-अलग वर्ग को मिलाकर 52 फीसदी आरक्षण है।