मराठा समाज को गुमराह कर रही है भाजपा सरकार; राज ठाकरे का हल्लाबोल

जालना | समाचार ऑनलाइन

आनेवाले चुनावों की पृष्ठभूमि पर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के संगठन को मजबूत बनाने के इरादे से मराठवाड़ा दौरे पर निकले पार्टी सुप्रीमो राज ठाकरे ने जालना में भाजपा सरकार पर हल्लाबोल करते हुए कहा कि, नौकरियों के मुद्दे पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उनकी सरकार मराठा समाज को गुमराह कर रही है. इससे पहले मराठवाड़ा दौरे में उन्होंने भाजपा पर ईवीएम (इलेक्टॉनिक वोटिंग मशीन) में छेड़छाड़ करते हुए सत्ता हासिल करने का गंभीर आरोप लगाया था.

मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर प्रस्तावित महा भर्ती अभियान में मराठा समुदाय के लिए नौकरियों में आरक्षण के मुद्दे पर समुदाय को ‘गुमराह’ करने का आरोप लगते हुए कहा, ‘मुख्यमंत्री झूठ बोल रहे हैं. वह यह कहकर लोगों को गुमराह कर रहे हैं कि बंबई उच्च न्यायालय के समुदाय के लिए आरक्षण को मंजूरी देने पर सरकार बैकलॉग के रूप में मराठा उम्मीदवारों को 72 हजार पदों में से 16 प्रतिशत पद आवंटित कर देगी. वह आम लोगों को गुमराह कर रहे हैं. मूलतः सरकारी विभागों में महज दो प्रतिशत नौकरियों का सृजन हुआ है. इतनी कम नौकरियों से आरक्षण की समस्या कैसे सुलझ सकती है?

मराठा समुदाय के लोग अन्य पिछड़ा वर्ग के तहत सरकारी नौकरियों एवं शिक्षा में 16 प्रतिशत आरक्षण की मांग करते रहे हैं. अपनी मांग पर जोर देने के लिए पिछले सालभर से लगातार मूक मोर्चा, विरोध प्रदर्शन, रैलियां करते रहे हैं. मामला इस समय बंबई उच्च न्यायालय में लंबित है. कल मराठा समाज के प्रखर विरोध के चलते जब मुख्यमंत्री ने पंढरपुर में आषाढ़ी की सरकारी पूजा में शामिल न होने का ऐलान किया तब उन्होंने सरकारी नौकरी की मेगा भर्ती में मराठा समाज को १६ फीसदी आरक्षण देने की बात दोहराई थी. इसपर मनसे सुप्रीमो राज ठाकरे ने सरकार पर लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया है.