भाजपा की बढ़त से बाजार भी उछला

मुंबई:

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में भाजपा की बढ़त का असर शेयर बाजार में भी देखने को मिला। सुबह 10 बजे के आसपास सेंसेक्स 360 अंक उछलकर 35916 पर और निफ्टी 97 अंक की तेजी के साथ 10904 पर पहुंच गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप इंडेक्स 0.58 फीसदी और स्मॉलकैप 0.86 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

सबसे ज्यादा खरीदारी रियल्टी शेयर्स में देखने को मिल रही है। बैंक (0.74 फीसदी), वित्तीय सेवाएं (0.64 फीसदी), एफएमसीजी (0.63 फीसदी),आईटी (0.42 फीसदी), फार्मा (0.28 फीसदी) और रियल्टी (1.25 फीसदी) में बढ़त देखने को मिल रही है। इसी तरह निफ्टी में शुमार शेयर्स की बात करें तो 32 हरे निशान में और 18 गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा तेजी पावरग्रिड, टाटास्टील, टेक महिंद्रा, ओएनजीसी और हिंदुस्तान यूनिलिवर के शेयर्स में है। वहीं, गिरावट टाटा मोटर्स, हिंदपेट्रो, अदानीपोर्ट्स,ग्रासिम और इंफ्राटेल के शेयर्स में है।