मंडी व्यापारियों ने मनपा मुख्यालय में फेंकी सब्जियां

पिंपरी। समाचार ऑनलाइन – अतिक्रमण हटाने को लेकर प्रशासन पर उदासीनता का आरोप लगाते हुए पिंपरी कैम्प की श्री लाल बहादूर शास्त्री भाजी मंडी के व्यापारियों ने शुक्रवार को पिंपरी चिंचवड मनपा मुख्यालय में सब्जी फेंको आंदोलन किया। प्रवेशद्वार पर सब्जी फेंककर आंदोलन किये जाने से मनपा में प्रवेश का रास्ता ही बन्द हो गया था। महापौर राहुल जाधव ने इस मसले पर ठोस कार्रवाई का भरोसा दिलाए जाने के बाद व्यापारियों ने आंदोलन खत्म किया।
पिंपरी कैम्प पिंपरी चिंचवड शहर का सबसे बड़ा बाजार और यहां की सब्जी मंडी सबसे बड़ी मंडी कही जाती है। यहां न केवल पिंपरी चिंचवड बल्कि मावल, मुलशी, खेड़ तालुका से भी लोग खरीददारी के लिए आते हैं। बाजार और मंडी दोनों ही जगहों पर ठेलेवालों और दूसरे व्यवसायियों का अतिक्रमण हुआ है। इससे मंडी और बाजार के व्यापारियों को तो नुकसान हो रहा है साथ ही खरीददारी के लिए आनेवाले ग्राहकों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
पिंपरी मंडी और बाजार को अतिक्रमण से मुक्त कराने को लेकर पिंपरी चिंचवड मनपा प्रशासन से लगातार मांग की जा रही है मगर छुटपुट कार्रवाई के अलावा ठोस कार्रवाई को लेकर उदासीनता कायम है। इसके विरोध में आज मंडी के व्यापारियों ने मनपा के प्रवेशद्वार पर सब्जी फेंको आंदोलन कर नाराजगी जताई। उनके आंदोलन से मनपा अधिकारी, पदाधिकारी और नागरिकों को मनपा में प्रवेश करना मुश्किल हो गया था। खुद महापौर राहुल जाधव भी आंदोलनकारियों से चर्चा के बाद पैदल ही भीतर गए।

आनंद तेलतुंबडे की गिरफ्तारी की संभावना