हमलों के विरोध में मातंग समाज ने निकाला विशाल मोर्चा

पुणे | समाचार ऑनलाइन

राज्य के अलग-अलग हिस्सों में मातंग समाज के लोगों पर हो रहे हमलों के विरोध में शनिवार को एक विशाल मोर्चा निकाला गया। समाज के प्रतिनिधियों ने पहले सारसबाग के सामने स्थित अण्णाभाऊ साठे की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया, फिर जिला अधिकारी कार्यालय तक विशाल मोर्चा निकाला। इस मोर्चे में पूर्व गृहराज्यमंत्री रमेश बागवे, हनुमंत साठे, भगवानराव वैराट, सुभाष जगताप, अशोक लोखंडे सहित कई नेता शामिल थे।

दरअसल, बीते दिनों लातुर के रुद्रवाड़ी स्थित मारुति मंदिर में मारपीट की घटना, जलगांव में कुएं में नहाने गए समाज के बच्चों के साथ मारपीट और पुणे में उमेश इंगले की हत्या जैसी वारदातों को लेकर समाज में आक्रोश है। साथ ही ऐसे मामलों में पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर भी लोगों में गुस्सा है। इसी के मद्देनजर सारसबाग से जिला अधिकारी कार्यालय तक विशाल मोर्चा निकाला गया। इस मोर्चे में राज्य के विभिन्न हिस्सों से लोग शामिल हुए।