भाजपा के खिलाफ ममता बनर्जी 15 अगस्त से शुरू करेगी यह कैंपेन

कोलकाता । समाचार ऑनलाइन

देशभर में मॉब लीचिंग की घटनाओं के जरिए लोगों को तालिबानी बनाने का आरोप लगाते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी ने शनिवार को फिर एक बार फिर सत्तादल भाजपा को निशाना बनाया। कोलकाता में एस्पलेनैड में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की वार्षिक शहीद दिवस रैली में उन्होंने 2019 लोकसभा चुनाव के लिए बिगुल फूंकते हुए कहा कि वह 15 अगस्त से देशभर में ‘बीजेपी हटाओ, देश बचाओ’ कैंपेन चलाएंगी।

उन्होंने कहा कि, ‘हम 15 अगस्त को ‘बीजेपी हटाओ, देश बचाओ’ कैंपेने की शुरुआत करेंगे। इस मुहिम में पश्चिम बंगाल पूरे देश को रास्ता दिखाएगा। देशभर में लिंचिंग की वारदात को अंजाम दिया जा रहा है। लोगों के बीच वो तालिबान बना रहे हैं। बीजेपी और आरएसएस में भी अच्छे लोग हैं जिनका मैं सम्मान करती हूं, लेकिन कुछ लोग गंदा खेल खेल रहे हैं।ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप घोष पर हमला बोलते हुए कहा कि उनकी जुबान काबू में नहीं है। वो हिंसा को बढ़ावा दे रहे हैं। बेहतर होगा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनको संभाल लें।

हाल ही में बीजेपी से इस्तीफा देने वाले पूर्व राज्यसभा सांसद और पत्रकार चंदन मित्रा ने आज टीएमसी में शामिल होने का ऐलान किया। ममता बनर्जी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया, ‘पूर्व राज्यसभा सांसद चंदन मित्रा, पूर्व सीपीआईएम सांसद मोइनुल हसन, कांग्रेस नेता सबिना यासमिन और मिजोरम के एडवोकेट जनरल बिस्वजीत देब आज टीएमसी में शामिल हो गए। ज्ञात हो कि आज ही के दिन 1993 में पश्चिम बंगाल में वामपंथी शासन के दौरान पुलिस गोलीबारी में 13 युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता मारे गये थे। इसके बाद से टीएमसी हर साल 21 जुलाई को शहीद दिवस मनाती है।