भाजपा के इस अहम सहयोगी दल ने क्रोएशिया से तुलना कर राहुल गांधी की तारीफ

नई दिल्ली। समाचार ऑनलाइन

अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के भाषण की काफी सराहना की जा रही है। यही नहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गले लगने की गतिविधि की भी काफी तारीफ की जा रही है। मनसे सुप्रीमो राज ठाकरे ने राहुल गांधी की सराहना करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सवालों के घेरे में लाकर खड़ा कर दिया। राहुल के तारीफों के पुल बाँधनेवालों में सत्तादल भाजपा के सबसे अहम सहयोगी दल शिवसेना भी शामिल है। उसने तो प्रधानमंत्री मोदी की जीत को ‘फ्रांस की जीत’ बताकर राहुल गांधी की हार को क्रोएशिया की हार करार दिया है।

शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने एक खबरिया चैनल से बातचीत में कहा कि, फीफा के फाइनल में फ्रांस ने क्रोएशिया को हरा दिया था, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा क्रोएशिया की ही हुई, क्योंकि उसने सभी का दिल जीत लिया था। जिस तरह से क्रोएशिया ने विश्वकप फाइनल हार कर भी दिल जीता था, वैसा ही कल संसद में भी हुआ। इसी तरह हमारी भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी शानदार मैच खेलते हैं और कभी बांग्लादेश से हार जाते है तो चर्चा बांग्लादेश की ही होती है। नरेंद्र मोदी का भाषण प्रधानमंत्री का भाषण है। मोदी जी, मोदी जी हैं। आज उनकी तुलना किसी से करना ठीक नहीं है, लेकिन उसी टक्कर में राहुल गांधी के भाषण की भी चर्चा हो रही है। राहुल गांधी का नया अवतार कल सदन में सभी ने देखा, उन्हें उसका श्रेय देना होगा। मोदी जी ने कल मिले मौके का पूरा फायदा उठाया। लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी को कई बार सुना है, लेकिन कल राहुल गांधी को नए अंदाज में बोलते हुए पहली बार सुना है।