महापौर फिर बने ऑटो ड्राइवर; भूतपूर्व महापौरों को कराई सैर

पिंपरी : समाचार ऑनलाइन – ऑटो चालक से पिंपरी चिंचवड के महापौर तक का सफर तय करने वाले राहुल जाधव पूरे देशभर में परिचित हैं। उनके सियासी सफर की दखल देशभर के मीडिया ने ली। महापौर की कुर्सी के साथ इतनी पब्लिसिटी पाने के बावजूद जाधव ने अपनी जमीन नहीं भूल सके हैं। इसका प्रमाण मिलता है बीते दिन के एक वाकये से जिसमें उन्होंने न केवल अपने ऑटो चालक दोस्त की खुशी की खातिर उसकी ऑटो में बैठकर फोटो खिंचवाई बल्कि दो भूतपूर्व महापौरों को उसी ऑटो से सैर भी कराई।
बीते दिन महात्मा ज्योतिबा फुले की पुण्यतिथि पर महापौर जाधव और दूसरे पदाधिकारी, नगरसेवक और अधिकारी पिंपरी चौक स्थित क्रांतिसूर्य ज्योतिबा फुले के स्मारक पर माल्यार्पण करने पहुंचे थे। यहां अभिवादन के कार्यक्रम के बाद वे वापस लौट रहे थे कि उनका एक पुराना ऑटो चालक दोस्त वहां आ पहुंचा। उसने महापौर को उसकी ऑटो में बैठकर फोटो खिंचवाने का आग्रह किया। उन्होंने भी अपने दोस्त की इच्छा पूरी करने की तैयारी दर्शायी। फ़ोटो खिंचवाने के साथ ही उन्होंने उनके साथ कार्यक्रम में पधारी राष्ट्रवादी कांग्रेस की वरिष्ठ नगरसेविका व भूतपूर्व महापौर अपर्णा डोके और डॉ वैशाली घोडेकर को ऑटो में बैठाकर उन्हें पिंपरी चौक तक सैर कराई।
ज्यादातर लोग राजनीति में ऊंचा मुकाम पाने के बाद अपनी जमीन भूल जाते हैं। मगर महापौर राहुल जाधव जैसे उदाहरण काफी कम देखने को मिलते हैं। लगातार दूसरी बार नगरसेवक चुने गए जाधव इसी साल पिंपरी चिंचवड के महापौर चुने गए। उनके एक ऑटो चालक से शहर के प्रथम नागरिक तक के सफर की दखल न केवल पुणे और महाराष्ट्र बल्कि पूरे देशभर की मीडिया ने ली। कम उम्र में इतना बड़ा मुकाम और पब्लिसिटी पाने के बाद भी जाधव अपनी जमीन नहीं भूले। अपने पुराने साथी की इच्छा की खातिर उसकी ऑटो में बैठकर फोटो खिंचवाने और दो पूर्व महापौरों को उसमें बिठाकर कराई गई सैर आज पूरे शहर में चर्चा का विषय बनी है। सोशल मीडिया पर भी महापौर का यह फोटो उनकी सादगी की चर्चा छाई रही।