अभ्यास मैच में 358 रन पर आउट हुई टीम इंडिया

सिडनी : समाचार ऑनलाइन – बारिश भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज का पीछा नहीं छोड़ रही है। टी20 के बाद अब अभ्यास मैच भी बारिश के चलते प्रभावित हुआ। टीम इंडिया ने सिडनी में खेले जा रहे इस मैच के दूसरे दिन टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और टीम 92 ओवरों में 358 रन बनाकर आउट हो गई। पृथ्वी शॉ, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी ने अर्धशतक जड़े। वहीं टेस्ट टीम में वापसी करने वाले हिटमैन रोहित शर्मा केवल 40 रन की पारी खेल सके।

ऑस्ट्रेलिया के लिए 19 साल के युवा गेंदबाज एरोन हार्डी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 13 ओवर में 50 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। इसमें विराट कोहली और रोहित शर्मा का अहम विकेट भी शामिल था। हार्डी के अलावा कोलमैन, रॉबिन्स, फालिन और डी ऑर्की शॉर्ट ने 1-1 विकेट झटके। भारतीय बल्लेबाजों ने मैच में इस बात के संकेत तो दे दिए कि उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों के साथ ताल-मेल बैठा लिया है लेकिन कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में असफल रहा।

हर बार की तरह इस बार भी केएल राहुल नाकाम रहे। पृथ्वी शॉ के साथ पारी की शुरुआत करने आए लोकेश पारी के छठवें ओवर की दूसरी गेंद पर 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद शॉ को दूसरे छोर पर टेस्ट स्पेशलिस्ट चेतेश्वर पुजारा का साथ मिला। पुजारा और शॉ के बीच दूसरे विकेट के लिए 80 रन की साझेदारी हुई। शॉ 69 गेंद पर 66 रन की तेज पारी खेलकर फालिन्स की गेंद पर बोल्ड हो गए।  शॉ के आउट होने के बाद पुजारा और विराट ने पारी को आगे बढ़ाया। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 73 रन की साझेदारी हुई। लेकिन 39वें ओवर में पुजारा रॉबिन्स की गेंद पर बोल्ड हो गए। उन्होंने 89 गेंद पर 54 रन की पारी खेली। पुजारा के आउट होने के बाद विराट को उपकप्तान रहाणे का साथ मिला। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 35 रन की साझेदारी हुई थी, तभी हार्डी की गेंद पर विराट कोहली फॉलोथ्रू द्वारा लपके गए। उन्होंने 87 गेंद पर 64 रन का पारी खेली।

विराट के आउट होने के बाद रहाणे और हनुमा विहारी ने टीम को संभाला। दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 81 रन की साझेदारी हुई। विहारी को अंपायर ने शॉर्ट की गेंद पर एलबीडब्ल्यू करार दिया और इस साझेदारी का भी अंत हो गया। रोहित शर्मा ने अपने चिरपरिचत अंदाज में तेजी से 55 गेंद में 40 रन बनाये। भारत को 358 रन पर आउट करने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम बल्लेबाजी करने उतरी है। दिन का खेल खत्म होने तक उसने बिना कोई विकेट खोए 24 रन बना लिए हैं। पारी की शुरुआत करने आए डी आर्की शॉर्ट 10 और मैक्स ब्रंट 14 रन बनाकर नाबाद हैं।