एक झटके में गंवाए उतने पैसे जितने दुनिया के शीर्ष 10 में से 6 अमीरों के पास भी नहीं  

इंटरनेशनल न्यूज़ एजेंसी – अमेरिकी शेयर बाजार इन दिनों भारी मंदी के दौर से गुजर रहा है। शेयरों में गिरावट का दौर इस कदर है कि शुक्रवार को दुनिया के सबसे अमीर इंसान कहे जानेवाले जैफ बेजॉस की कुल संपत्ति में 14 अरब डॉलर की कमी आ गई है। महज कुछ ही घंटों में हुई इस गिरावट को देखकर पूरी दुनिया हैरान रह गई है। क्योंकि जितनी रकम बेजोस ने एक दिन में गंवाई है उतनी दुनिया के शीर्ष 10 में से 6 अमीरों के पास भी नहीं है।

भारतीय करंसी के मुताबिक, ये रकम 10,23,75,00,00,000 रुपये है। हालांकि इस जोरदार झटके के बावजूद करीब 10 लाख करोड़ रुपये की दौलत के साथ जेफ बेजोस पूरी दुनिया के सबसे अमीर शख्स हैं। बताया जा रहा है कि ये झटका बेजोस को इसलिए लगा है क्योंकि उनकी कंपनी अमेजन ने तीसरी तिमाही में अनुमान से कम राजस्व हासिल किया है। यही कारण रहा कि दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन के शेयरों में करीब 8 फीसदी की भारी गिरावट आ गई है। इस गिरावट का सीधा असर बेजोस की निजी संपत्ति पर भी पड़ा है।

अब अमेजन की मार्केट वैल्यू 68 अरब डॉलर घट चुकी है। अगर ब्लूमबर्ग बिलेनायर इंडेक्स के दावों पर यकीन करें तो बेजोस की संपत्ति लगभग 11 अरब डॉलर घट चुकी है। अगर भारत की बात करें तो भारत के टॉप 10 में 6 अमीर ऐसे हैं, जिनकी दौलत 11 अरब डॉलर से कम है। इसका मतलब है कि उनकी संपत्ति से ज्यादा पैसे जैफ बेजोस ने सिर्फ एक ही दिन में गंवाए हैं। वहीं भारत के टॉप 4 अमीर मुकेश अंबानी, अजीम प्रेमजी, लक्ष्मी निवास मित्तल और शिव नाडर ही ऐसे हैं, जिनकी दौलत 11 अरब डॉलर से ज्यादा है।