#MeToo : बॉलीवुड के Serial kisser पर होगी कड़ी कार्रवाई ! 

पिछले महीने बॉलिवुड में मीटू अभियान काफी जोरो शोरो से हैकिस अभियान के जोर पकड़ने के बाद से बॉलिवुड में कई महिलाएं अपने साथ हुए यौन शोषण के खिलाफ आवाज उठाने की हिम्मत जुटा चुकी हैं। अब तक कई ऐक्टर, सिंगर, डायरेक्टर, प्रड्यूसर आदि इस अभियान के तहत फंस चुके है। यौन शोषण के आरोपों से घिरे प्रभावशाली लोगों में अब डायरेक्टर सोमिक सेन का भी नाम जुड़ गया है।
अब तक सोमिक सेन पर कई महिलाएं सेक्शुअल हैरेसमेंट का आरोप लगा चुकी हैं। सोमिक फिलहाल इमरान हाशमी ‘चीट इंडिया’ डायरेक्ट कर रहे हैं। हाल ही में इस फिल्म की भी एक ऐक्ट्रेस ने सोमिक पर आरोप लगाया है। हालांकि, प्रॉडक्शन हाउस ने डायरेक्टर के व्यवहार के खिलाफ किसी तरह की शिकायत पर किसी ने मुहर नहीं लगाया है। हालांकि इस बात की अभी पुष्टि नहीं हो पाई है।
वैसे हाल ही में मीडिया प्रफेशनल चंद्राए सरकार ने फिल्म के प्रड्यूसर से भी सोमिक के खिलाफ ऐक्शन लेने की अपील की है। चंद्राए उन 4 महिलाओं में शामिल हैं जिन्होंने सोमिक पर यौन शोषण के आरोप लगाए हैं। सरकार ने यह भी कहा है कि 2012 में सेन ने उन्हें अभद्र मेसेज भेजे थे जिसकी उन्होंने गुलाब-गैंग के को-प्रड्यूसर अनुभव सिन्हा से शिकायत भी की थी। अनुभव ने एक हफ्ते पहले इस मामले पर ट्वीट किया और चंद्राए से माफी मांगी। चंद्राए का कहना है कि उन्हें अनुभव पर गुस्सा आया कि उन्होंने समय पर इसे संज्ञान में क्यों नहीं लिया। लेकिन कम से कम उन्होंने माफी तो मांगी।
इसके बाद सरकार ने ‘चीट इंडिया’ के ऐक्टर इमरान हाशमी पर सवाल उठाया कि वह कहते हैं कि उन्हें फिल्म इंडस्ट्री को साफ-सुथरा देखना है। फिर वह इस मामले में चुप क्यों हैं? चंद्राए सरकार ने इमरान हाशमी से भी इस मामले में कड़ा कदम उठाने की बात कही है।