कृषि राज्यमंत्री की दुग्ध संघों को चेतावनी, किसानों को मिले वाजिब हक

पुणे/समाचार ऑनलाइन
-28 रुपए प्रतिलीटर नहीं दिए गए, तो सीएम से 3 रुपए कटौती की मांग करूंगा:खोत

कृषि राज्यमंत्री सदाभाऊ खोत ने सोमवार को दुग्ध संघों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर किसानों को प्रति लीटर दूध के 28 रुपए नहीं दिए गए, तो मैं खुद मुख्यमंत्री से तीन रुपए कटौती की मांग करूंगा। सांगली में आयोजित पत्रकार वार्ता में राज्यमंत्री ने कहा कि अब जब सरकार ने प्रति लीटर 5 रुपए बढ़ाकर दिए हैं, तो दुग्ध संघों को चाहिए कि वो किसानों को प्रति लीटर 28 रुपए दें।

उन्होंने आगे कहा, पहले दुग्ध संघों की ओर से यह कहा जाता था कि अपना मुनाफा कुर्बान कर हम किसानों को दूध के लिए प्रति लीटर 23 रुपए दे रहे हैं। इसी के मद्देनजर पांच रुपए दरवृद्धि की मांग की गई और सरकार ने इसे मंजूर भी कर लिया। अब भी यदि किसानों को वाजिब दाम नहीं मिले तो फिर यह समझा जायेगा कि दुग्ध संघों ने अपने लिए दाम बढ़ाये जाने की मांग की थी। ऐसी सूरत में मैं खुद मुख्यमंत्री से तीन रुपए कम करने के लिए कहूंगा।