श्वेतांग निकालजे का साथीदार पिस्तौल सहित गिरफ्तार

पुणे : समाचार ऑनलाइन

नाबालिग लड़की को भगाकर ले जाने के मामले में पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए श्वेतांग निकालजे के साथीदार को देसी पिस्तौल सहित अपराध शाखा के सामाजिक सुरक्षा विभाग ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास एक देसी पिस्तौल जब्त किया है। ऋषिकेष सुनील गायकवाड (21, कसबा पेठ) को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी अनुसार श्वेतांग निकालजे के साथीदार ऋषिकेष गायकवाड शिवाजीनगर स्थित तोफखाना इलाके में छुपे होने की जानकारी सामाजिक सुरक्षा विभाग के पुलिस कर्मचारी नरेश बलसाने व ज्ञानेश्वर देवकर को मिली थी। पुलिस ने जाल बिछाकर शिवाजीनगर से आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि श्वेतांग निकालजे ने नाबालिग लड़की को भगाया था। इस दौरान नाबालिग लड़की के साथ पुरंदर तहसील पारगाव में अपने रिश्तेदार के यहां रह रहा था। साथ ही पुलिस ने जब आरोपी की जांच की जींस पैंट से देसी पिस्तौल बरामद की । पिस्तौल जब्त करने के बाद आरोपी ने बताया कि श्वेतांग निकालजे ने यह पिस्तौल रखने को दी थी।

यह कार्रवाई पुलिस उपायुक्त पंकज डहाणे, सहायक पुलिस आयुक्त भानुप्रताप बर्गे के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक मनीषा झेंडे, कर्मचारी नरेश बलसाने, ज्ञानेश्वर देवकर, राजेंद्र कचरे, कविता नलावडे की टीम ने की।