बम हमले में घायल मंत्री जाकिर हुसैन को कोलकाता लाया गया   

कोलकाता. ऑनलाइन टीम : मुर्शिदाबाद में एक रेलवे स्टेशन के बाहर बम से हुए हमले में जख्मी पश्चिम बंगाल के मंत्री जाकिर हुसैन को कोलकाता शिफ्ट किया गया है। उनकी हालत स्थिर है, लेकिन शरीर के बाएं हिस्से में उन्हें काफी जख्म आए हैं।’
जानकारी के मुताबिक, हुसैन कोलकाता जाने के लिए ट्रेन पकड़ने रेलवे स्टेशन जा रहे थे।  वे स्टेशन के 2 नंबर प्लेटफॉर्म पर रात करीब 10 बजे कोलकाता जाने वाली ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान उन पर हमला हुआ।  वीडियो में साफ दिख रहा है कि मंत्री अपने सुरक्षाकर्मियों के साथ स्टेशन की ओर जा रहे हैं। इसी दौरान पीछे अचानक से एक धमाका होता है। धमाके के बाद मौके पर चीख-पुकार मच जाती है।

कहा जा रहा है कि हुसैन समेत करीब 17 लोग जख्मी हुए हैं। सभी पीड़ितों को पहले जंगीपुर के सरकारी अस्पताल में एडमिट कराया गया था, लेकिन बाद में उन्हें मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज में शिफ्ट किया गया। अस्पताल प्रशासन ने बताया है कि मंत्री जाकिर हुसैन के अलावा कम से कम 5 लोग और ऐसे हैं, जिन्हें कोलकाता ले जाया गया है। बम हमले में जख्मी लोगों में एक दो लोगों के पैरों में बुरी तरह से चोट है। वहीं एक शख्स को अपना हाथ गंवाना पड़ा है।   यह घटना निमतिता रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर हुई थी। मंत्री जाकिर हुसैन 2016 में टीएमसी के टिकट पर जंगीपुर विधानसभा सीट से जीते थे। इससे पहले वह कांग्रेस पार्टी में थे।

बता दें कि पश्चिम बंगाल में इस साल अप्रैल-मई में चुनाव होने वाले हैं, जिसे लेकर राज्य में गहमागहमी बनी हुई है। बीते दिनों पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा समेत बीजेपी के बड़े नेताओं ने प्रदेश का दौरा किया था। बीजेपी के प्रदेश प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय के काफिले पर भी बीते दिनों पथराव की घटना सामने आई थी। इसके अलावा कुछ दिन पहले बीजेपी नेता बाबू मास्टर की गाड़ी पर भी अज्ञात बदमाशों ने गोलीबारी की थी, जिसके बाद वह घायल हो गए थे और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।