आज रेल रोको आंदोलन…किसानों के तेवर को देखते हुए रेल प्रशासन मुस्तैद

नई दिल्ली. ऑनलाइन टीम  कृषि कानूनों के विरोध में किसानों ने आज गुरुवार को यानि 18 फरवरी को रेल रोकने की घोषणा की है।  रेलवे ने किसानों के रेल रोको आंदोलन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। सुरक्षा के लिहाज से रेलवे प्रोटेक्शन स्पेशल फोर्स की 20 अतिरिक्त कंपनियां तैनात की गईं हैं। रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स के डायरेक्टर जनरल अरुण कुमार ने बताया कि हम चाहते हैं कि किसान यात्रियों के लिए असुविधा पैदा न करें। चार घंटे शांति से बीत जाएं। रेलवे ने मुख्य फोकस पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल पर रखा है।

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक रेल यातायात अपने तय समय पर चलेगा। रेल परिचालन में बाधा डालना गैर कानूनी है। नियम तोड़ने वालों के खिलाफ आरपीएफ के साथ मिलकर नियमों के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।  रेलवे संचालन में अगर कोई किसी तरह की बाधा डालता है तो उसके खिलाफ रेलवे ऐक्‍ट के तहत कार्रवाई की जा सकती है। अगर ट्रेन पर किसी तरह का सामान फेंका जाए या पटरी को नुकसान पहुंचा तो दोषी को रेलवे ऐक्‍ट की धारा 150 के तहत उम्रकैद तक की सजा का प्रावधान है।
इस बीच, देशभर में आरपीएफ की 20 विशेष टास्क फोर्स लगाई गई है। हरियाणा, पश्चिम बंगाल पर अधिक ध्यान दिया जा रहा है। बॉर्डर से सटे ट्रैक, सिंघु बॉर्डर, टिकरी बॉर्डर, गाजीपुर बॉर्डर के आसपास के स्टेशनों जैसे नरेला, आनंद विहार टर्मिनल, शाहदरा आदि के आसपास आरपीएफ कर्मी नजर बनाए हुए हैं। यहां ट्रैक पर गश्त बढ़ाई गई है।

किसानों के ऐलान के बाद बुधवार को दिल्ली, हरियाणा और यूपी से सटे स्टेशनों पर आरपीएफ ने चौकसी बढ़ा दी है। सुरक्षा के लिए आरपीएफ की अतिरिक्त कंपनियां लगाई गई हैं। स्टेशनों तक पहुंचने के मुख्य रास्तों के अलावा अन्य भी रास्ते बंद कर दिए गए हैं। किसी भी आपातस्थिति से निपटने के लिए स्टेशनों के आसपास बैरिकेडिंग बढ़ा दी गई है।

वहीं सिंघु बॉर्डर पर मंगलवार रात पुलिस अधिकारी पर तलवार से हमला करने वाले व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का नाम हरप्रीत सिंह है। दिल्ली पुलिस ने बुधवार को बताया कि हरप्रीत ने मंगलवार रात लगभग आठ बजे सिंघु बॉर्डर पर यह वारदात की थी। पुलिस के जवानों ने पीसीआर (PCR) वैन से उसका पीछा किया, तो हरप्रीत ने मुकरबा चौक के पास फुटपाथ पर गाड़ी चढ़ा दी। इसके बाद वह एक व्यक्ति से बाइक छीनकर फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने रात लगभग साढ़े आठ बजे उसे पकड़ लिया।

उधर, 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस के मौके पर किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान दिल्ली में हुई हिंसा और इस मौके पर कथित तौर पर तलवार घुमाते दिखे मनिंदर सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बुधवार को बताया कि 30 साल का मनिंदर कार मैकेनिक है। उसे मंगलवार शाम लगभग  7.45 बजे दिल्ली के पीतमपुरा से पकड़ा गया। इस दौरान उसके घर से दो तलवारें भी बरामद हुईं।