पिंपरी से विधायक चाबुकस्वार शिवसेना के प्रत्याशी घोषित

पिंपरी : समाचार ऑनलाईन –  आंतरिक सर्वे में कमजोर साबित होने, प्रत्याशी बदलने, सीट आरपीआई व भाजपा को छोड़ने जैसी तमाम अटकलों को गलत साबित करते हुए पिंपरी विधानसभा चुनाव क्षेत्र के मौजूदा विधायक एड गौतम चाबुकस्वार फिर से शिवसेना का टिकट हासिल करने में सफल रहे। रविवार को शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मातोश्री पर मौजूदा विधायकों को उनके- उनके निर्वाचन क्षेत्रों से प्रत्याशी घोषित किया और एबी फॉर्म बांटे। इसमें विधायक चाबुकस्वार भी शामिल थे।
बीते कई सालों से कांग्रेस के साथ रहे एड चाबुकस्वार ने गत विधानसभा चुनाव के दौरान शिवसेना में प्रवेश किया। पिंपरी विधानसभा चुनाव क्षेत्र से उन्हें प्रत्याशी घोषित किया गया और सौभाग्य से वे चुनाव जीत भी गए। चाबुकस्वार, राष्ट्रवादी कांग्रेस के मौजूदा विधायक अण्णा बनसोडे और भाजपा- आरपीआई गठबंधन की चंद्रकांता सोनकांबले के बीच हुए त्रिकोणीय संघर्ष में चाबुकस्वार ने करीबन ढाई हजार वोटों से जीत हासिल की। शांत, संयमी और मिलनसार स्वभाव के चलते लोगों में लोकप्रिय रहे।
इस विधानसभा चुनाव के करीब आते ही विधायक चाबुकस्वार का टिकट कटने को लेकर कई अटकलें लगाई जाती रही। पिंपरी की सीट महायुति के घटक दल आरपीआई को दी जाएगी, 2009 के चुनाव में भाजपा- शिवसेना युति के दौरान पिंपरी की सीट भाजपा के पास थी, अतः भाजपा को यह सीट मिलेगी, राष्ट्रवादी कांग्रेस के दो दिग्गजों द्वारा ‘ फील्डिंग’ लगाए जाने के साथ ही शिवसेना के ही मौजूदा नगरसेवक एड सचिन भोसले और युवा सेना के नेता व भूतपूर्व नगरसेवक जितेंद्र ननवरे भी प्रबल इच्छुक रहने से चाबुकस्वार का पत्ता कट जाएगा। इस तरह की कई अटकलें विश्लेषण के साथ लगाई जा रही थी। इन सभी अटकलों को झुठलाते हुए विधायक चाबुकस्वार दूसरी बार उद्धव ठाकरे का विश्वास हासिल करने में सफल रहे हैं।