विधायक लांडगे को सभागृह नेता पवार की चुनौती!

पिंपरी : समाचार ऑनलाईन – विधानसभा चुनाव की घोषणा और सीटों के बंटवारे के पहले ही पिंपरी चिंचवड़ शहर में सियासी माहौल गरमाने लगा है। एक ओर विधायक महेश लांडगे विभिन्न परियोजनाओं के उदघाटन व भूमिपूजन समारोहों से भोसरी विधानसभा क्षेत्र में अपनी नींव मजबूत करने में जुटे हैं। दूसरी ओर उनकी ही पार्टी भाजपा के अन्य इच्छुक उन्हें चुनौती दे रहे हैं। रविवार को पिंपरी चिंचवड़ मनपा के सभागृह नेता एकनाथ पवार ने एक समारोह में जनता के आशीर्वाद से भोसरी विधानसभा क्षेत्र आखाड़े में उतरने का ऐलान कर दिया है। उनकी यह घोषणा भोसरी के मौजूदा विधायक लांडगे के लिए एक चुनौती मानी जा रही है।
पिंपरी चिंचवड़ मनपा द्वारा रविवार को विविध विकास परियोजनाओं का उदघाटन व भूमिपूजन किया गया। इसमें सभागृह नेता एकनाथ पवार के प्रभाग क्रमांक 11 स्थित शनिमंदिर के पास विकसित क्रीडांगण का लोकार्पण महापाैर राहूल जाधव के हाथों किया गया। इसके साथ ही पूर्णानगर में वैश्विक स्तर के और स्थापत्य कला का उत्कृष्ट नमूना रहे तीन मंजिला पर्यटन केंद्र का भूमिपूजन भी किया गया। इस मौके पर फ प्रभाग अध्यक्षा योगिता नागरगोजे, पूर्व क्रीडा समिति सभापति संजय नेवाले, पूर्व नगरसेवक भीमा बोबडे, अतिरिक्त आयुक्त संतोष पाटिल, सहायक आयुक्त मनोज लोणकर, सहशहर अभियंता श्रीकांत सवणे आदि उपस्थित थे।
इस समारोह में सभागृह नेता एकनाथ पवार ने अपने भाषण में भोसरी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने का ऐलान करते हुए कहा कि, विधानसभा चुनाव चंद दिनों की दूरी पर है। मैं भाजपा का एकनिष्ठ और ईमानदार कार्यकर्ता हूं। पार्टी जो जिम्मेदारी सौंपेगी उसे पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाउंगा। गत 30 साल से पार्टी के साथ संघर्ष में बिताए हैं। पार्टी संघर्ष के दौरान किये गए कामों का फल जरूर देगी। नतीजन भोसरी विधानसभा चुनाव क्षेत्र पर मेरा दावा कायम है। जनता के आशीर्वाद से भोसरी के मैदान में उतरने में कोई शंका नहीं है। बहरहाल पवार का यह ऐलान भोसरी के मौजूदा विधायक महेश लांडगे के लिए चुनौती स्वरूप माना जा रहा है। इससे पहले भाजपा की युवा इकाई यानी भाजयुमो के शहराध्यक्ष व नगरसेवक रवि लांडगे भी विधायक लांडगे को चुनौती दे चुके हैं।