MLA Ravindra Dhangekar Visit Sasoon Hospital | ललित पाटिल का उपचार करने वाले डॉक्टर का बचाव नहीं करे, केस दर्ज कराए – विधायक रवींद्र धंगेकर

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – MLA Ravindra Dhangekar Visit Sasoon Hospital | पुणे शहर में ड्रग्स ने अपने पांव पसार लिए है. युवा पीढ़ी इसमें बर्बादी हो रही है. ड्रग्स तस्कर ललित पाटिल पर आपने 9 महीने किस नियम के तहत उपचार किया. आम नागरिकों को हॉस्‍पिटल में भर्ती न कर भगा दिया जाता है. पाटिल का उपचार करने वाले डॉक्टर कौन है. उनका नाम घोषित कर उन पर केस दर्ज करे, उसे बचाने की कोशिश नहीं करे, यह मांग विधायक रवींद्र धंगेकर ने की है. साथ ही ललित पाटिल का उपचार करने के लिए शिंदे गुट के एक मंत्री का फोन आने का चौंकाने वाला खुलासा धंगेकर ने इस मौके पर किया.(MLA Ravindra Dhangekar Visit Sasoon Hospital)

विधायक रवींद्र धंगेकर ने मंगलवार की सुबह ससून हॉस्पिटल का दौरा किया. इस दौरान उन्‍होंने ससून के डीन डॉ. संजीव ठाकुर से मुलाकात कर उन पर सवालों की बौछार कर दी. लेकिन उनके सवालों का डॉ. ठाकुर द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं दिए जाने से धंगेकर ने उन्‍हें आड़े हाथों लिया. इसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ललित पाटिल का उपचार करने वाले डॉक्टर के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की. इस मौके पर डीन डॉ. संजीव ठाकुर, अधीक्षक डॉ. किरण कुमार जाधव, उपअधीक्षक डॉ. सुजीत दिव्हारे उपस्थित थे.(MLA Ravindra Dhangekar Visit Sasoon Hospital)

रवींद्र धंगेकर ने इस मौके पर डीन डॉ. ठाकुर को जमकर सुनाया. उन्‍होंने कहा कि ससून में आम लोगों का जल्‍दी उपचार नहीं किया जाता है. लेकिन, ललित पाटिल व अन्‍य कैदियों को किस वजह से आपने 9 महीने रखा ये बताए. डॉ. ठाकुर उनके सवालों का जवाब देने से बचते रहे. इस पर धंगेकर ने कहा कि आप मुझे गोल गोल नहीं घुमाएं. सीधा जवाब दे अथवा नाम दर्ज वाला रजिस्‍टर दिखाए. जब तक संबंधित डॉक्टरों पर केस दर्ज नहीं होता है तब तक मैं वापस नहीं जाऊंगा यह चेतावनी धंगेकर ने दी है.