ठाणे स्टेशन के बाहर फेरीवालों पर बरसी मनसे की ‘कार्रवाई’

ठाणे। समाचार ऑनलाइन 

उत्तर भारतीयों के खिलाफ उग्र आंदोलन करने वाली राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना(मनसे) ने फिर एक बार फेरीवालों के खिलाफ मुहीम शुरू की है। शुक्रवार देर रात मनसे कार्यकर्ताओं ने ठाणे स्टेशन के बाहर पहुंचकर फेरीवालों का सामान सड़कों पर फेंका और मारपीट करते हुए उन्हें वहां से खदेड़ दिया। उनका आरोप लगाया है कि कोर्ट के आदेश का उल्लंघन करते हुए ये फेरीवाले स्टेशन परिसर के 150 मीटर के बाहर अपना धंधा शुरू करने के बजाय स्टेशन परिसर में ही स्टॉल और फेरी लगाए हुए हैं।

उत्सव निर्विघ्न होने के लिए पेट में जानेवाले ‘पेट्रोल- डीजल’ पर काबू रखें

[amazon_link asins=’B00NXG86UE,B010M5MORO’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’f4c942e0-b331-11e8-a274-21559e8ae2de’]

मनसे कार्यकर्ताओं का आरोप है कि फेरीवाले अपना सामान स्टेशन के शौचालय में रखते हैं, जिससे लोगों को दिक्कत होती है। ठाणे-पालघर जिला अध्यक्ष अविनाश जाधव ने कहा कि ठाणे स्टेशन के शौचालय को इन फेरीवालों ने गोदाम बनाया हुआ है, अगर म्युनिसिपल की गाड़ी आती है तो ये लोग अपना सारा सामान शौचालय में छिपा देते हैं, जिससे यात्रियों को दिक्कत होती है। यही नहीं जाधव ने यह भी कहा कि ये फेरीवाले खाने पीने का सामान भी शौचालय में छुपाते हैं। ज्ञात हो कि इससे पहले भी फेरीवाले मनसे के निशाने पर आ चुके हैं। इस तरह की मुहीम पहले भी चलाई जा चुकी है।