उत्सव निर्विघ्न होने के लिए पेट में जानेवाले ‘पेट्रोल- डीजल’ पर काबू रखें

 पिंपरी। समाचार ऑनलाइन
गणेशोत्सव व मोहर्रम शान्ति बैठक में पुलिस कमिश्नर की सलाह
 

गणेशोत्सव करीब है, पिंपरी चिंचवड़ शहर में 1845 मंडल है और बंदोबस्त के लिए पुलिसकर्मियों की संख्या मात्र 1400। यह गणेशोत्सव ‘लाठी’ बिना पुलिस की संकल्पना पर संपन्न कराने का संकल्प है। उत्सव निर्विघ्न रूप से संपन्न करने के लिए मंडलों और लोगों को पुलिस का सहयोग देना चाहिए। इन दिनों पेट्रोल- डीजल के दाम भड़के हुए हैं, हर तरफ इसी की चर्चा जारी है। मगर पेट में जानेवाले ‘पेट्रोल- डीजल’ के बारे कोई कुछ नहीं बोलता।

प्राधिकरण बनेगा भाजपा के तीसरे गुट का शक्ति केंद्र!

अगर पेट में जानेवाले इस ‘ईंधन’ पर काबू पाया गया तो उत्सव निश्चित रूप से निर्विघ्न संपन्न होगा। यह मत पिंपरी चिंचवड़ पुलिस कमिश्नर आरके पद्मनाभन ने बीती रात भोसरी के अंकुशराव लांडगे नाट्यगृह में आयोजित गणेशोत्सव और मोहर्रम की पृष्ठभूमि पर आयोजित शांति बैठक में व्यक्त किया।

[amazon_link asins=’B01LVV63P2,B016M6WHRY,B075SYDSGJ,B07GTWH2L3′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’117e88b7-b32f-11e8-9485-8f9ac1167336′]

पुलिस कमिश्नर ने आगे कहा कि, इस साल का गणेशोत्सव बिना लाठी के पुलिस संकल्पना पर संपन्न कराने का संकल्प है। इसमें लोगों और मंडलों से सहयोग मिलना जरुरी है। शहर में मंडलों की तुलना में पुलिस कर्मियों की संख्या काफी कम है। ऐसे में गणेश मंडलों के साथ संवाद बनाकर विश्सनीय कार्यकर्ताओं को पुलिस मित्र बनाकर सहयोग लेने की योजना है। गणेशोत्सव में डीजे की बजाय मराठी- हिंदी कर्णमधुर गीतों पर जोर दें, यह अपील भी उन्होंने की।

झूठी शिकायत के आधार पर पुलिस ने दर्ज की गलत एफआईआर

अलग पुलिस आयुक्तालय शुरू होने के बाद पहले गणेशोत्सव संबंधी इस बैठक में पालकमंत्री गिरीश बापट, महापौर राहुल जाधव से लेकर विधायक लक्ष्मण जगताप, महेश लांडगे, गौतम चाबुकस्वार, बाला भेगडे, सुरेश गोरे, सांसद श्रीरंग बारणे, शिवाजी आढलराव पाटिल तक महत्वपूर्ण जनप्रतिनिधि अनुपस्थित थे।

[amazon_link asins=’B07FN5HCV6,B01HOPRWYK,B0778K5L7P’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’3dd2a559-b32f-11e8-b3fd-aff4315a6e47′]

बैठक में मंडलों के कार्यकर्ताओं ने गड्ढे पाटने, सड़कों की मरम्मत, विसर्जन घाट की स्वच्छता, अनुमतियों के लिए एक खिड़की योजना, पुलिस बंदोबस्त, अपराधों की रोकथाम, शामियाने समेत अन्य शुल्क कम करने जैसी कई मांगें, सूचनाएं दी। मनपा आयुक्त श्रावण हार्डीकर ने विसर्जन से पहले सड़कों की मरम्मत, विसर्जन घाटों की स्वच्छता को लेकर भरोसा दिलाते हुए मंडलों से पर्यावरणपूरक उत्सव मनाने की अपील की। सभागृह नेता एकनाथ पवार ने समाज प्रबोधन और पर्यावरणपूरक झांकियों के लिए पुरस्कार की राशि बढ़ाने की घोषणा की।

पिंपरी चिंचवड़ में ‘सेंचुरी’ के करीब पहुंचा स्वाइन फ्लू

अदालन के निर्बंध के चलते इस साल का पुरस्कार वितरण नहीं हो सकने का स्पष्टीकरण भी उन्होंने दिया। उपमहापौर सचिन चिंचवडे ने मनपा की ओर से मण्डलों को सभी सहयोग देने का भरोसा दिलाया। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त मकरंद रानडे, उपायुक्त विनायक ढाकने, पिंपरी चिंचवड़ नवनगर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष सदाशिव खाडे, स्थायी समिति अध्यक्षा ममता गायकवाड़, विपक्ष के नेता दत्ता साने, वरिष्ठ नगरसेवक विलास मडगीरी आदि उपस्थित थे।