ज्यादा कीमतों को लेकर मनसे कार्यकर्ताओं का थिएटर पर हंगामा

पुणे समाचार

सिनेमाघरों में खाने-पीने के सामान पर वाली लूट के खिलाफ महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) मोर्चा खोल दिया है। पुणे के एसबी रोड स्थित मॉल के बाद अब मनसे कार्यकर्ताओं ने पिंपरी-चिंचवड़ के बिग सिनेमा में नारेबाजी की। जानकारी के अनुसार, मनसे शहराध्यक्ष सचिन चिखले के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सिनेमाहॉल के मैनेजर से पूछा कि खाने-पीने का सामान यहां इतना महंगा क्यों मिलता है, जबकि बाहर इनके दाम काफी कम हैं। इस पर जब मैनेजर ने प्रबंधन से बात करने को कहा, तो कार्यकर्ता भड़क गए। उन्होंने नारेबाजी शुरू कर दी। मनसे कार्यकर्ताओं का आक्रामक रूप देखकर मैनेजर ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सचिन चिखके सहित अन्य कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया। मनसे के इस आंदोलन में राजू सालवे, हेमंत डांगे, अंकुश तापकीर, बाला दानवले, दत्ता घुले, रूपेश पटेकर, अश्विनी बांगर, सीमा बेलापूरकर, संजय यादव शामिल थे।