देश में मोबाइल डाटा उपयोग 50 फीसदी बढ़ा : पीयूष

नई दिल्ली (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को कहा कि देश में मोबाइल डाटा के इस्तेमाल में असाधारण रूप से 50 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने कहा कि देश में डाटा व वॉयस कॉल की कीमत दुनिया में संभवत: सबसे कम है।

वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने लोकसभा में 2019-20 का अंतरिम बजट प्रस्तुत करते हुए कहा, “मोबाइल व इसके पार्ट्स का निर्माण करने वाली कंपनियों की संख्या 2 से अब 268 हो गई है, जिससे देश के शहरी व ग्रामीण इलाकों में हजारों नौकरियों का सृजन हो रहा है।” उन्होंने कहा, “हमारा लक्ष्य अगले पांच सालों में एक लाख डिजिटल गांव बनाने का है।”