Live Budget 2019: टैक्स में 5 लाख तक छूट

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – आज केंद्र की मोदी सरकार संसद में बजट पेश कर रहे। बता दें कि अंतरिम वित्त मंत्री पीयूष गोयल द्वारा पेश किया जा रहा है। सरकार ने फैसला किया है कि पूर्ण बजट नहीं पेश किया जाएगा। परंपरा के मुताबिक अंतरिम बजट ही पेश होगा। इसमें मई तक खर्च चलाने के लिए सरकार संसद की मंजूरी मांगेगी। पूर्ण बजट जून या जुलाई में नई चुनी हुई सरकार पेश करेगी।  इस दौरान वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने बजट में बड़ा ऐलान किया है।

बजट 2019 में टैक्स में 5 लाख तक की छूट दी है। आयकर में छूट को 2.5 लाख से 5 लाख किया गया। जैसे ही इसका एलान किया गया सदन में मोदी-मोदी के नारे लगने लगे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस फैसले से 3 करोड़ लोगों को सीधा फ़ायदा होगा।

लाइव बजट 2019 –
– एफडी के ब्याज पर 40 हजार तक कोई टैक्स नहीं

– अब तक 10000 ब्याज पर टैक्स नहीं था।

– निवेश के साथ अब 6.5 लाख तक कोई टैक्स नहीं

– आयकर में छूट की सीमा को 5 लाख कर दिया था।

– आगामी वर्ष के लिए राजकोषीय घाटा 3.4%, जीडीपी के अनुपात के रूप में राजकोषीय घाटा – 3.4%, क्योंकि किसानों के लिए आय सहायता प्रदान करने की आवश्यकता है।