अब बढ़ेगी मोबाइल फ़ोन की बैटरी लाइफ!

बीजिंग : समाचार एजेंसी – वैज्ञानिकों ने हालही में दावा किया है कि उन्होंने लिथियम आयन बैटरी की क्षमता बढ़ाने में कामयाबी हासिल कर ली है। दावे के मुताबिक बैटरी की क्षमता 15 फीसदी तक बढ़ाने में सफलता मिली है। लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल मोबाइल फोन, लैपटॉप और अन्य इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल में किया जाता है। बैटरी की कार्य क्षमता उसके कैथोड (पॉजिटिव चार्ज्ड इलेक्ट्रोड) में सॉलिड इलेक्ट्रोलाइट जोड़कर बढ़ाई गई है। इस बात की जानकारी रूस की ग्रेट सेंट पीटर्सबर्ग पॉलिटेक्निक यूनिवर्सिटी के एक शोधकर्ता ने दी।

शोधकर्ताओं ने लिथियम आयन बैटरी की क्षमता को 15 फीसदी तक बढ़ाने में कामयाबी हासिल की है। ये कार्य क्षमता लिक्विड इलेक्ट्रोलाइट की तुलना में ज्यादा है। इसकी मदद से बैटरी का वजन भी कम किया जा सकेगा। चीन के किंगडाओ में हुई एक वैज्ञानिक कॉन्फ्रेंस में कहा गया है कि नई सफलता के बाद पूरे उत्पाद के वजन को कम किया जा सकेगा। वहीं ग्रेट सेंट पीटर्सबर्ग पॉलिटेक्निक यूनिवर्सिटी के वांग सिनशेन ने बताया कि ऊर्जा संरक्षण तकनीकों, क्लिन एनर्जी और इलेक्ट्रिक ट्रांसपोर्ट के विकास में ये एक बड़ी सफलता है। इसकी मदद से वास्तिवक जीवन में ग्रीन टेक्नोलॉजी को बढ़ावा मिलेगा।

इस परीक्षण को एक लैबोरेटरी में किया गया है और बैटरी सैंपल को चीन में ग्रेट सेंट पीटर्सबर्ग पॉलिटेक्निक यूनिवर्सिटी के सहयोग के साथ स्थापित किए गए साइंज टेक्नोलॉजीज ऑफ एनर्जी न्यू व्हीकल के तहत तैयार किया गया है।