सोते समय पास रखा था मोबाईल, हुआ विस्फोट, सुबह मिली 14 वर्षीय लड़की की लाश

समाचार ऑनलाइन :  वर्तमान परिदृश्य में मोबाइल फोन हमारे जीवन का एक अभिन्न हिस्सा बन चुका है. बच्चों से लेकर बूढ़े तक इसका इस्तेमाल कर रहे हैं. युवाओं का ज्यादातर समय मोबाइल फोन् पर ही बीत रहा है. जितना यह हमारे जीवन में फायदेमन्द है, उससे कही अधिक इसके नुकसान हैं. इन मोबाइल फोन की वजह से कई लोग अपनी जान तक गंवा चुके हैं. हाल ही में एक ऐसा रोंगटे खड़े कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसमे 14 वर्षीय युवती को अपनी जान से हाथ गंवाना पड़ गया.

क्या है मामला

कजाकिस्तान के बास्तोब में हुई इस दर्दनाक हादसे की वजह मोबाइल फोन में विस्फोट होना बताया जा रहा है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवती का नाम अलुआ एसेटकिजी है. बताया जा रहा है कि यह लड़की सोते वक्त अपने मोबाइल में गाने सुन रही थी और उसने अपने मोबाइल फ़ोन को चार्ज में लगाकर तकिए पर रखा था. जब वह सो रही थी, इसी दौरान फोन में विस्फोट हो गया और इस विस्फोट की वजह से उसकी मौत हो गई. परिजनों को सुबह में उसकी डेड बॉडी बिस्तर पर मिली.

ओवरहीटिंग से फोन में ब्लास्ट की संभावना

इस संपूर्ण घटनाक्रम को लेकर पुलिस का कहना है कि उक्त युवती का फोन चार्जिंग पर लगा हुआ था औऱ विस्फोट होने के कारण सिर में चोट लगने की वजह से लड़की की मौत हो गई. वही स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, फॉरेंसिक एक्सपर्ट ने भी मामले की जांच की है. उन्होंने फोन के ओवरहीटिंग को घटना के लिए जिम्मेदार बताया. हालांकि,  विस्फोट हुए स्मार्टफोन का ब्रांड नेम सार्वजनिक नहीं किया गया है. वही मृतका की दोस्त अयाझान ने दुख प्रकट करते हुए लिखा है कि – मैं अब भी विश्वास नहीं कर पा रही हूं. हम लोग बेस्ट फ्रेंड थे और बचपन से साथ थे. हमेशा तुम्हारी कमी रहेगी.

उल्लेखनीय है कि मोबाइल ब्लास्ट के कई मामले हमारे देश में भी हो चुके हैं, जिसमें अभी तक कई लोगों को अपनी जान से हाथ गंवाना पड़ गया है.

visit : http://punesamachar.com