मुंबई से चुराए गए मोबाइल बांग्लादेश में बेचते थे, तीन गिरफ्तार

मुंबई/ समाचार ऑनलाइन 

लोकल ट्रेनों में मोबाइल चोरी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के नाम मुकेश कुमार महंतो (31), इस्तीखार उमर शेख (19) और उत्तमकुमार विनोद ठाकुर (21) है। आरोपियों के पास से 1 लाख 88 हजार 997 रुपए के मोबाइल फोन भी बरामद किये गए हैं। आरपीएफ ने आगे की कार्रवाई के लिए आरोपियों को रेलवे पुलिस के हवाले कर दिया है।

आरपीएफ ने तीनों चोरों को 2 जून को मस्जिद के पास से गिरफ्तार किया था। तीनों मूल रूप से झारखंड के रहने वाले हैं और कुछ वक़्त पहले ही मुंबई आये थे। आरोपी लोकल ट्रेनों में सफ़र करने वाले यात्रियों के मोबाइल फ़ोन चुराकर उन्हें पश्चिम बंगाल के एक शख्स को बेचा करते थे, जो उन्हें बांग्लादेश ले जाता था।

ठाणे यूनिट के सहायक पुलिस निरीक्षक सुरेश चोपडे को खबर मिली थी कि शातिर चोरों का गैंग मुंबई लोकल में सफर करने वाले यात्रियों को निशाना बनाता है, जिसके आधार पर पुलिस ने जाल बिछाकर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया है कि वो अपने बूढ़े माँ-बाप की देखभाल के लिए चोरी कर रहे थे। उन्होंने ये भी बताया कि चोरी के फोन को वो पश्चिम बंगाल के एक शख्स को बेचते थे, जो आगे उन्हें बांगलादेश में बेचता था।