मध्य प्रदेश में 11 ईवीएम में मिले मॉक पोल के वोट

भोपाल, 11 दिसंबर (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की मतगणना के दौरान ईवीएम के 11 मशीनों में मॉक पोल के दौरान दर्ज किए गए वोट को हटाया (रिमूव) नहीं गया। इसके चलते इन मशीनों की गणना के लिए चुनाव आयोग से अनुमति ली गई है।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वी. एल. कांताराव ने संवादादाताओं को बताया कि राज्य की 230 सीटों में से कुछ में एक और अधिकांश में दो राउंड की गणना हो चुकी है। शुरुआत में बालाघाट, नरसिंहपुर और झाबुआ में 11 ईवीएम में मॉक पोल में दर्ज किए गए वोटों को नहीं हटाए जाने की बात सामने आई है। इसके लिए चुनाव आयोग से अनुमति ली गई है। वहां से निर्देश मिलने के बाद इन मशीनों की गिनती होगी।

कांताराव ने आगे बताया कि इससे पहले 114 केन्द्रों की मशीनों में भी इसी तरह की बात सामने आई थीं कि मॉक पोल के दौरान दर्ज वोटों को हटाया नहीं गया। इस संदर्भ में वीवीपेट की गिनती के साथ वोटों की गिनती के साथ निर्देश मिले। उसी आधार पर इन केन्द्रों की मशीनों की गिनती कराई जा रही है।